– 25 लाख की मशीनों के लोकापर्ण के साथ 15 लाख के डोम का भूमिपूजन किया
– चौथी बार विधायक निर्वाचित होने पर क्लब पदाधिकारियों ने किया विधायक डॉ पाण्डेय का शाल श्रीफल से सम्मान
जावरा। हमारे लिए एक सुखद पल होता है जब परिवार द्वारा मान-सम्मान दिया जाता है, यह हमारे लिए एक आदर्श स्वरूप होता है क्योकि मैं स्वयं लायंस क्लब जावरा परिवार का सदस्य हूं इसलिए परिवार में आकर मन हर्षित हो जाता है। लायंस क्लब अतंराष्ट्रीय स्तर पर संगठीत संगठन है जो मानव सेवा क्षेत्र मे अग्रणी है, हमारा लायंस क्लब जावरा नेत्र चिकित्सालय के माध्यम से सेवा के क्षेत्र में अपना बड़ा योगदान दे रहा है और दूर-दूर तक ये स्थान सेवा तीर्थ के रुप में प्रसिद्धी पा रहा है।
यह बात विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने लायंस क्लब जावरा द्वारा आयोजित शिलान्यास व लोकापर्ण समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए कहीं। विधायक ने कहा कि जब हमारा दायरा बढता जाता है तब सेवा के लिए संकल्पित होने के साथ ही आधुनिक संसाधनों से लैस होकर वर्तमान समय की आवश्यकताओं को देखते हुए अत्याधुनिक मशीनो की आवश्यकता भी पडती है, आज इन बहुउपयोगी मशीनो के लोकार्पण एवं डोम (शेड) के भुमि पूजन करने से निसंदेह संसाधनों में इजाफा समय की मांग को देखते हुए किया जा रहा है, यह पल मेरे लिए भी गौरवाविंत पल है क्योकि मेरे पूज्य पिताजी सांसद स्व. डॉ लक्ष्मीनारायण जी पांडेय लायंस क्लब परिवार के संस्थापक सदस्य रहे और आज मैं भी इस संस्था का सदस्य होकर भविष्य में जो भी सेवा कार्य में मेरे समर्पण की आवश्यकता होगी मैं उसको तन मन धन से पूरा करने का प्रयास करूंगा।
चौथी बार विधायक बनने पर किया स्वागत –
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया, क्लब अध्यक्ष अजय सकलेचा द्वारा स्वागत भाषण दिया। सचिव रजत सोनी द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन दिया गया एवं कोषाध्यक्ष संदीप रांका ने आय व्यय प्रस्तुत किया। चिकित्सालय की प्रगति रिपोर्ट व नई मशीनो की जानकारी चेयरमेन विजय पामेचा द्वारा दी गयी। विधानसभा में चौथी बार निर्वाचित होने के बाद विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के प्रथम बार लायंस नेत्र चिकित्सालय में पधारने पर पदाधिकारियो द्वारा शॉल मोमंटो से सम्मान किया गया।
25 लाख से अधिक की मशीनों का किया लोकापर्ण –
लायंस नेत्र चिकित्सालय मे लगभग 25 लाख से अधिक की मशीनों का लोकार्पण, साथ ही 15 लाख के लागत से बनने वाले डोम (शेड) का भूमि पूजन विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के कर कमलो से किया गया। इस मौके पर डॉ हमीर सिंह राठौर, घनश्याम रामनानी, रमेश मेहता, अनिल धारीवाल, सजी वर्गिस, पवन मोदी, सुजानमल कोचट्टा, अशोक सेठिया, डॉ शैलेंद्र पांडेय, पंकज काठेड़, अभय काठेड, बालमुकुंद गर्ग, प्रकाश अरोडा, राकेश कोचट्टा, मनीष कोचर, शरद डूंगरवाल, विनोद सेठिया, पर्वत सिंह आंजना आदि उपस्थित रहे। संचालन अरुण संघवी, अर्पित सेठिया ने किया। आभार उपाध्यक्ष संजय तलेसरा ने माना।