जावरा। सरस्वती शिशु मंदिर कश्मीरी गली,जावरा में अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवेन्द्र माथुर (पार्षद) अध्यक्ष लोकेश शर्मा (सहसचिव विवेक भारती शिक्षण समिति) उपस्थित रहे। अतिथियों से परिचय प्रधानाचार्य शीला जैन ने करवाया। अतिथियों का स्वागत नीलम रैकवार एवं महेश पाटीदार ने किया। प्रमिला टुकडिय़ा दीदी एवं छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। शिवेन्द्र माथुर ने छात्रों को एक साथ रहने एवं एक-दूसरे की मदद करने का संकल्प दिलाया। आपने छात्रों को सभी प्रकार के खेलों और कलाओं में भाग लेने एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी करके, उनमें विजेता बनकर हमारे देश का नाम विश्व में रोशन करने के लिए प्रेरित किया।लोकेश शर्मा ने अखण्ड भारत संकल्प दिवस पर प्रकाश डालते हुए। भारत के इतिहास के बारे में बताते हुए प्राचीन पौराणिक कथाओं के माध्यम से छात्रों को बताया कि किस प्रकार भारत को खंडित किया गया और हमारी प्राचीन शिक्षा व्यवस्था और संस्कृति को नष्ट करने का कार्य किया गया। छात्रों को हमेशा अच्छे कार्य करने के लिए संकल्पित किया। आपने बताया कि केवल हम अपने देश को माता कहकर बुलाते और हमें अपनी भारत माता की सेवा राष्ट्रहित के कार्य करके करना है। हम सभी संकल्प ले कि भारत देश अखण्ड भारत बने इसके लिए कार्य करेंगे। अतिथियों के द्वारा शिशु भारती, बाल भारती एवं कन्या भारती परिषद के पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा अखण्ड भारत विषय के अंतर्गत कक्षा सजाओं प्रतियोगिता का निरीक्षण किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.