– मामला शहर की पटेल कॉलोनी, नित्यानंद धाम, आनंद कॉलोनी का
– पिपलौदा रोड़ से सेंट पीटर्स स्कूल तक बनी सड़क, उसके आगे गढ्ढों और किचड़ से परेशानी
– राशि स्वीकृत होकर सड़क और नाली के टेंडर भी हो गए, लेकिन अब तक काम नहीं हो पाया शुरु
– नित्यानंदधाम को कॉलोनाईजर पर एफआईआर दर्ज हुई, फिर भी नहीं शुरु हुआ विकास कार्य
जावरा। नगर पालिका परिषद जावरा का वार्ड क्रमांक 29 जिसमें समुचा पिपलौदा रोड़ और उससे लगी सभी कॉलोनियां आती हैं। इस वार्ड में श्रीनगर कॉलोनी, प्रताप नगर, अम्बिका सिटी होम्स, राठौर कॉलोनी, आनंद कॉलोनी, नित्यानंदधाम कॉलोनी के साथ पटेल कॉलोनी मुख्य रहवासी ईलाका हैं, इन कॉलोनियों के सभी वैध मतदाता इन अवैध और अविकसित कॉलोनी में निवासरत होकर मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इन कॉलोनियों के रहवासी प्रतिदिन नालियों और सड़कों की सफाई और पेयजल से भी वंचित हैं। इस वार्ड के पार्षद शिवेन्द्र माथुर जो स्वयं सांसद सुधीर गुप्ता के प्रतिनिधि हैं, इसी वार्ड की पटेल कॉलोनी की मुख्य प्रवेश वाली सड़क और नाली के लिए विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने राशि स्वीकृत करवाकर नगर पालिका को प्रदान करवाई, नगर पालिका ने सड़क और नाली के टेंडर निकालकर कार्यादेश भी जारी कर दिया, लेकिन उसके बाद भी अब तक ठेकेदारों ने निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया हैं। ऐसे में अब पटेल कॉलोनी के रहवासी मुख्य मार्ग से कॉलोनी तक पहुंचने में गढ्ढों और किचड़ से परेशान हैं। फिसल रहे वाहन, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल –
पिपलौदा रोड़ से सेंट पीटर्स स्कूल तक गत वर्ष सीसी रोड़ का निर्माण हुआ, जिसके बाद कॉलोनीवासियों की मांग पर विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने विधानसभा चुनाव जीतन के बाद कॉलोनी की सड़क व नाली की समस्या को दुर करते हुए नगर पालिका को राशि उपलब्ध करवाई और बारिश से पूर्व सड़क निर्माण करवाने के निर्देश नगर पालिका को दी थी। लेकिन नपा ने इस और ध्यान नहीं दिया, राशि आने के बाद नपा जावरा और पिपलिया मंडी के ठेकेदार को सड़क और नाली बनाने का काम दे दिया, लेकिन इन ठेकेदारों ने अब तक काम शुरु नहीं किया हैं। जिससे बारिश के दौरान गढ्ढों में पानी भरा है, किचड़ हो रहा हैं, किचड़ से वाहन फिसल रहे हैं, वहीं राहगिरों का पैदल तक चलना भी मुश्किल हो रहा हैं। आंनद और नित्यानंद में भी कमोबेश यही आलम –
इसी वार्ड की आनंद कॉलोनी और नित्यानंद कॉलोनी में भी कमोबेश यही स्थिति बनी हुई हैं। इधर भी कॉलोनी में बड़े बड़े गढ्ढे हो रहे हैं, किचड़ हो रहा हैं, जिससे रहवासी खासे परेशान हैं। नित्यानंद धाम कॉलोनी में शिव मंदिर स्थित हैं, सावन माह में महिलाओं का प्रतिदिन आना जाना लगा हैं, लेकिन किचड़ और गढ्ढों में पानी भरा होने से महिलाओं को पैदल मंदिर तक पहुंचने में खासी परेशानी उठानी पड़ती हैं।एफआईआर के बाद भी नहीं हुआ विकास कार्य –
वार्ड 29 के अन्तर्गत आने वाली नित्यानंद धाम कॉलोनी के कॉलोनाईजर संजय पिता दिनदयाल पाटीदार पर कलेक्टर के आदेश पर कॉलोनी में विकास कार्य नहीं किए जाने पर औद्योगिक क्षैत्र पुलिस थाना पर नगर पालिका ने एफआईआर भी दर्ज करवाई, लेकिन इसके बाद भी अब तक इस कॉलोनी में कॉलोनाईजर ने विकास कार्य प्रारंभ नहीं किया हैं। कॉलोनी में ना तो सड़क है और ना ही पेयजल की सुविधा हैं, नालियां भी उबड़ खाबड़ बनी हैं, जिससे खाली पड़े प्लाटों में पानी भरने से गंदगी और मच्छर पैदा होकर बिमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.