जावरा। नगर पालिका परिषद जावरा की स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन सलाहकार समिति बैठक सभापति यास्मीन इमरान कबाड़ी की अध्यक्षता मे बुधवार को नगर पालिका सभागृह में आयोजित की गई । बैठक में समिति सदस्य अफसर बी शौकत, तेजसिंह उर्फ कालु कदम के साथ प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक उपंयत्री लोकेश कुमार विजय, स्वच्छता लिपिक हरेन्द्र सेमिल, सहयोगी संस्था क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित कुमार नागर मौजूद रहे। बैठक में नगर की साफ सफाई की व्यवस्था के संबंध, डोर टु डोर कचरा संग्रहण में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण के संबंध में, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु नागरिकों को जागरूक करने के संबंध में, स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में शासन गाईड लाईन अनुसार कार्य करने के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिए गए।