– भवन, भूमि नामांतरण के प्रकरण भी सर्वानुमति से हो गए पास
जावरा। लोकसभा चुनाव के बाद नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन गुरुवार को नपाध्यक्ष अमन युसूफ कड़पा की अध्यक्षता और नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया की उपस्थिति में पक्ष विपक्ष की हल्की फुल्की बहस के बीच सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में भवन, भूमि नामांतरण, निजामद कंपाउण्ड को लेकर करीब 7 विषय रखे गए। जिन्है सर्वानुमति से पास कर दिया गया। सम्मेलन में चंद पार्षद गैर मोजुद रहे। सम्मेलन का पहला डेढ़ घंटा सम्मेलन के विषयों से बाहर रखा, जिस पर पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक भी हुई। सम्मेलन में पार्षद आसीफ कबाड़ी का हज यात्रा से लोटने पर सम्मान किया गया। वहीं अंत में वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद सईदा बी के दिवंगत होने पर उन्है श्रृद्धासुमन अर्पित किए गए।
बुधवार को सुबह करीब 11.30 बजे नपा का साधारण सम्मेलन नपा सभागृह में आयोजित हुआ। जिसमें शुरुआत में सम्मेलन में रखे गए विषयों से अलग हटकर पार्षदों के बीच चर्चा हुई। सम्मेलन में शहर की विभिन्न सड़कों, गलियों और कॉलोनियों में हो रहे गढ्ढों, किचड़ और जलभराव की समस्या को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तिखी नोकझोक हुई। विधायक प्रतिनिधि अजयसिंह भाटी, पार्षद रजत सोनी, शिवेन्द्र माथुर आदि ने इन समस्याओं ने नपाध्यक्ष व सीएमओ को घेरा, निजामद कंपाउण्ड का पजेशन लेने की बात कहीं, नपा की जमीन नपा के कब्जे में लेने की बात कहीं, वहीं जिन जमीन पर लोन लिया गया हैं, उसकी वसुली किए जाने की मांग रखी। वहीं नदी के किनारे की जमीन को अधिगृहित कर मुआवजा देने की बात रखी। वहीं शहर में अधुरे पड़े निर्माण कार्यो को लेकर भी भाजपा के पार्षदोंं ने अपनी नाराजग़ी जाहिर की।
जनता से जुड़ी समस्या एजेंडे में शामिल नहीं की –
पार्षद निज़ाम काजी ने निजामद कंपाउण्ड का विरोध किया साथ ही एजेंडे में मुलभूत सुविधाओं, निर्माण, पेयजल जैसी समस्याओं को नहीं रखने की बात प्रमुखता से उठाई, वहीं जल भराव के लिए ऑटो सर्वे करवाने की मांग की। वहीं हर तीन माह में आय व्यय का ब्यारो प्रस्तुत करना होता हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा हैं।
निजामद कंपाउण्ड की जमीन नपा के पास ही रहेगी –
नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया ने बताया कि निजामद कंपाउण्ड की कुल 52 हजार वर्ग फिट भूमि से विवादित 13 हजार 857 वर्ग फीट जमीन नपा के पास ही रहेगी। विजय नाहर ने उक्त भूमि बाजार मूल्य पर खरीदने की बात को लेकर आवेदन दिया था, जिसे परिषद ने खारीज कर दिया। सीएमओ ने बताया कि सम्मेलन में भवन, भूमि नामांतरण के करीब 300 से अधिक प्रकरणों में से महज 25 से 26 नामांकरण मामूली त्रुटी के चलते अगले सम्मेलन में रखने का निर्णय लिया गया।
सम्मेलन में इनकी रही उपस्थिति –
नपा के साधारण सम्मेलन में नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, जिला योजना समिति सदस्य मुस्तकीम मंसूरी, सभापति लोकेश विजवा, आसीफ कबाड़ी, रामकन्या ओरा, नरगीस मंसूरी , अहमद भाई, कान्हा हाड़ा, अनिल मोदी, सोनु सोलंकी, तेजसिंह कदम, बाबुलाल मईड़ा, पिंकी यादव, नीतु चारोडिय़ा, भावना शर्मा, इंजीनियर शुभम सोनी, लोकेश विजय आदि उपस्थित रहे। वहीं रानी सोनी, इरशाद बाबा अनुपस्थित रहे।