जावरा l भारतीय जनता पार्टी सरकार सभी समाज के विकास के लिए सदेव प्रतिबद्ध रहती हे इसी तारतम्य में सी एम हाऊस पर 21 सितंबर को आयोजित क्षमा वाणी महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के जन नायक लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय मोहन जी यादव ने जैन समाज के विकास के लिए चार बड़ी योजनाएं 1 जैन कल्याण बोर्ड का गठन 2 चौबीसी तीर्थकरो के इतिहास को स्कूल महाविद्यालयीन पाठ्यक्रमों में शामिल करना 3 पैदल विहार करने वाले साधु संतो को स्कूल ग्राम पंचायत भवन सामुदायिक केंद्रों पर ठहरने के लिए सरकार समुचित प्रबंध करेगी 4 सागर में खुलने वाले मेडिकल कालेज का नाम आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम पर रखने की घोषणा करी उपरोक्त घोषणाओं से सम्पूर्ण जैन समाज में हर्ष का वातावरण हे अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ मध्यप्रदेश इकाई प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय डा मोहन यादव जी का धन्यवाद साधुवाद आभार प्रकट करती है युवक महासंघ मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अनिल दसेड़ा जावरा आगे बताया की उपरोक्त योजनाओं को प्रदेश में लागू होने से मध्यमवर्गीय व कमजोर आय वर्ग के समाज बंधुवों को आर्थिक व शैक्षणिक रूप से मजबूत किया जा सकेगा साथ ही पैदल विहार करने वाले जैन साधु संतो को ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी स्कूल व महाविद्यालय पाठ्यक्रम में चौबीस तीर्थंकरों के इतिहास को शामिल कर आने वाले भविष्य के बच्चो को इतिहास से परिचित कराया जाएगा युवक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेश भाई शाह पूना वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद बरबोटा उज्जैन महामंत्री सुनील गांग इंदौर प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा जावरा वरिष्ठ राष्ट्रीय संगठन मंत्री विकास जैन जालोर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र भाई वापी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निलेश सुराणा इंदौर राष्ट्रीय संगठन मंत्री अजेश कोठारी रास्ट्रीय प्रवक्ता अभय जैन भय्याजी उज्जैन सपन जैन मंगल नाहर शाजापुर विजय जेन खंडवा मनोज जैन मनोकामना मुकेश जैन नाकोड़ा झाबुआ हिम्मत डांगी नवीन सकलेचा मनीष बाफना मंदसौर प्रवीन डुंगरवाल नयागांव अशोक चौटाला विजय पितलिया हार्दिक मेहता राजेंद्र दरडा जयवंत कोठारी राजेश रांका रतलाम उत्सव जैन सीतामऊ संदीप भंडारी महिदपुर रोड अनिल देसरला राहुल रांका आलोट राकेश नाहर दसई ने माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे लघु सूक्ष्म उद्योग मंत्री आदरणीय चेतन जी काश्यप रतलाम लोकप्रिय विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा संजय जैन जैन मोटर्स उज्जैन की सरहनीय पहल के लिए संपूर्ण मध्यप्रदेश जैन समाज की और से आपको साधुवाद आभार व्यक्त करते हे