जावरा। नगर मे गुरुदेव श्री नवरत्न सागर सुरिश्वरजी मसा का 81 वां जन्म महोत्सव खाचरोद रोड स्थित जीवदया सोसायटी गोशाला पर मनाया गया। इस दौरान गौ माता, ऊंट, कबूतर, खरगोश, मोर आदि को हरा चारा, गुड, मक्का खिलाकर गुरुदेव श्री नवरत्न सागर सुरिश्वरजी मसा का जन्म महोत्सव के निमित्त जीवदया का लाभ लिया गया। नवकारसी का लाभ राजेश जैन बडायला माताजी ने लिया। इस मौके पर पारसमल लोढा, राजेंद्र बोहरा, राजकुमार श्रीश्रीमाल, राजेश लोढा, दीपक हींगड, उज्जवल भंडारी, राकेश जैन, पारस सुराणा बडायला माताजी, अनोखीलाल पोरवाल, अतुल कोचर, अंकित बोहरा, पुखराज संचेती, नितेश श्रीश्रीमाल, आशीष चोरडिया, महेंद्र हरण, संदीप श्रीश्रीमाल, मिताश सकलेचा, निखिल श्रीश्रीमाल आदि उपस्थित रहे।