जावरा। महावीर जैन नेशनल स्कूल के कक्षा 6वीं और 7वीं के विद्यार्थियों के लिए मांडव का एक दिवसीय शैक्षणिक टूर आयोजित किया गया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहर से परिचित कराना और कक्षा के बाहर व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करना था। विद्यार्थियों ने मांडव के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों जैसे जहाज महल, हिंडोला महल, रानी रूपमती महल और बाज बहादुर महल का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें इन स्थलों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने मांडव की अद्वितीय वास्तुकला और प्राचीन धरोहर के अनमोल पहलुओं को करीब से जाना। विद्यालय के शिक्षकों और गाइड के साथ यात्रा करते हुए, बच्चों ने न केवल इतिहास सीखा, बल्कि मांडव की प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद लिया। यह टूर विद्यार्थियों के लिए एक यादगार और ज्ञानवर्धक अनुभव रहा।
डायरेक्टर डॉ. अश्विन गंगवाल ने इस अवसर पर संदेश दिया –
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कक्षा के बाहर निकलकर ऐसे ऐतिहासिक स्थलों का अनुभव उन्हें न केवल ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि उनके अंदर जिज्ञासा और खोज की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। हमारा प्रयास है कि हम बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें वास्तविक जीवन की सीख और अनुभवों से जोड़े। इस यात्रा से विद्यार्थियों में इतिहास के प्रति रुचि और समझ बढ़ी है, जो उनके शैक्षणिक जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।