– पत्रिका लेखन कार्य हुआ सम्पन्न
जावरा। जावरा पिपली बाजार स्थित चमत्कारी श्री मणिभद्र मंदिर की 16 वी वर्षगांठ दिनाँक 16 मार्च 2025 को बड़े हर्षोल्लास से मनाई जावेगी। आयोजन की पत्रिका का पिपली बाजार उपाश्रय में शुभ मुहूर्त में लेखन कार्य सम्पन्न हुआ।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कार्यक्रम के अंतर्गत विजयी मुहूर्त 12.39 को मंदिरजी मे मणिभद्र देव का अनुष्ठान प्रारम्भ होगा। अनुष्ठान विधि कारक श्री हेमंत जैन वेदमूथा मक्सी सम्पन्न करवाएंगे। भक्ति संगीत युवा गायक चिराग चोपड़ा व अभय चोपड़ा प्रस्तुत करेंगे। अनुष्ठान के अंतर्गत दोपहर 4 बजे 56 भोग एवं सुखडी गाजते बाजते श्री मणिभद्र देव को अर्पण किये जावेंगे। संध्या 4.30 बजे अनुष्ठान की पूर्णाहुति होकर महाआरती होगी। इस अवसर पर सकल श्रीसंघ जावरा के साथ बाहर से काफी श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेंगे। महाआरती के पश्चात सकल जैन श्रीसंघ का स्वामीवात्सल्य पिपली बाजार में होगा। इस अवसर पर तखतगढ़ राजस्थान के कलाकारों द्वारा श्री मणिभद्र देव की आकर्षक अंगरचना की जावेगी। इस वर्ष मणिभद्र देव की अंगरचना के लाभार्थी दिलीप कुमार रवि कुमार चत्तर परिवार है। पूरे मंदिर को विधुत एवं फूलों से सजाया जावेगा। श्री मणिभद्र भक्त मंडल जावरा ने समस्त श्री मणिभद्र देव के भक्तों से कार्यक्रम सफल बनाने का अनुरोध किया है। पत्रिका लेखन के अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष अजित चत्तर, हिम्मत धाड़ीवाल, अजय सकलेचा, अभय चोपड़ा, पवन पाटनी, सुरेंद्र कोचट्टा, पंकज कांठेड़, शिखर वरमेचा, विजय आंचलिया, अनिल चोपड़ा, प्रवीण नवकार, राजेश वरमेचा, अजित रांका, सुजानमल ओरा, महावीर डाँगी, विनोद वरमेचा, संदीप रांका आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.