जावरा। अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन से संबंध समग्र मालवा द्वारा 7 से 14 जून तक मालवा विचार मंथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विषयों पर क्षेत्र के विद्वान वक्तागण अपना उद्बोधन प्रदान करेगे। समग्र मालवा संयोजक मनोहरसिंह चौहान व अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन कार्यक्रम समन्वयक रमेश मनोहरा ने बताया कि संगठन अध्यक्ष अभय कोठारी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में मालवा विचार मंथन कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। 7 से 14 जून तक वैचारिक अनुष्ठान के रुप में क्षेत्र के वरिष्ठ वक्ताओ को आमंत्रित करते का निर्णय लिया गया। कार्र्यक्रममे वक्ताओं के उद्बोधन के साथ ही विभिन्न विषय को ओर रोचक तथा जिज्ञासु बनाने के लिए सभी की रूचि बने इसके लिए उसी विषय पर समुह चर्चा रखे जाने पर सहमति बनी।
समिति में इन्हे किया शामिल-
मालवा विचार मंथन कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति का भी गठन किया गया। जिसमें संयोजक जगदीश उपमन्यु, समिति में अर्चना करनावट, संतोष मेडतवाल, निकु ब पुरोहित, विनोद चौरसिया, तन्मय सोनी, अभय कांठेड, राजेश धनोतिया, शिवराजसिंह तोमर, जगदीश धनोतिया को शामिल किया गया। संस्था पदाधिकारियों ने नागरिकों से मालवा विचार मंथन आयोजन में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.