– मुस्लिम राष्ट्र मंच ने मनाया ईद मिलन समारोह, शहर काज़ी का स्वागत किया
जावरा। वतन से मोहब्बत ईमान का हिस्सा है। सबसे पहले अपने देश की मिट्टी से प्यार करो। वक्त आने पर देश की खातिर जान भी देना पड़े तो तैयार रहो। नफरत को मिटाओ, मोहब्बत को बढ़ावा दो। जिस प्रकार एक अकेली शहद की मक्खी शहद नहीं बनाती है। सब मिलकर रहते है तो शहद बनता है। इसलिए सभी को मिलकर रहना होगा। मजहब महकाने के लिए है, ना कि बहकाने के लिए।
यह बात मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह के अवसर पर शहर काज़ी हाफिज़ भुरु मियां ने कहीं। डॉ दिलीप शाकल्य ने कहा कि मुल्क की तरक्की खुशहाली जब है। जब देश में कोई भी अनपढ़ ना रहे। जंहा शिक्षा नहीं वहां अंधकार है। अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाओ। वह पढ़ लिखकर समाज की सेवा करेंगे। तभी समाज व देश की तरक्की होगी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभय कोठारी, समाजसेवी हाजी यूनुस ताज, रेडक्रॉस चेयरमैन वीरेन्द्र सिसौदिया (केवी), मंदसौर स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर अजीजुल्ला एडवोकेट ने भी अपने विचार रखे।
साफा पहनाकर और अभिनंदन पत्र भेंटकर किया स्वागत –
मुस्लिम राष्ट्रमंच द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह के अवसर पर मौजुद अतिथियों का स्वागत मंच पदाधिकारियों ने पुष्पमाला और साफा पहनाकर और अभिनंदन पत्र भेंटकर किया। मंच प्रदेश सह संयोजक सैय्यद अमजद अली ने स्वागत भाषण देते हुए सभी को ईद मुबारक, चैत्र नवरात्रि पर्व, गुड़ी पड़वा और नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शाकिर गढ़वी, सरपंच हारून कुरैशी, रतलाम जिला संयोजक शाहिद कुरैशी, पसमांदा संघ के जिलाध्यक्ष जुल्फिकार भाई, मंदसौर जिला संयोजक शकील नूरानी, जिला प्रवक्ता शेख अजहरुद्दीन, हमीद खान, अब्बास बोहरा, सत्यनारायण पांचाल, वीरेंद्रसिंह चौहान, आशीष गुप्ता, हामिद खोखर, अहमद नुर, साबिर खान, शहंशाह मिंया, इमरान खान, यूसुफ खान, मुन्ना भाई पेंटर, शाहनवाज खान, बाबर, मोहम्मद फराज़ खान आदि मौजुद रहे। संचालन सैय्यद अमजद अली ने किया। आभार शेख अज़हरउद्दीन ने माना।