– विश्व रक्तदाता दिवस पखवाड़ा और अन्र्तराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर लगाया रक्तदान शिविर
जावरा। विश्व रक्तदाता दिवस पखवाड़ा और अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस इकाई और जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा संचालित रक्तदान सेवा प्रकोष्ठ के प्रयासों से मंगलवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रमोद रावल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री अनिल धारीवाल, प्रदेश सहसंयोजक मुस्लिम राष्ट्र मंच सैय्यद अमजद अली, अजा मोर्चा अध्यक्ष मनीष ऊंटवाल, प्राचार्य डॉ. एजी पठान, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रमेश वसुनिया, प्रो. संगीता जटिया, रेड रिबन क्लब, एनएसएस इकाई, सौरभ श्रीवास्तव, नेहरु युवा केन्द्र, कर्मवीरसिंह, विजय शर्मा की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान युवाओं को नशा नहीं करने शपथ दिलाई। रक्तदान शिविर में 29 रक्त एकत्रित हुआ। जावरा उप कार्यालय प्रभारी युवराजसिंह राणावत, समाजसेवी अब्बास बोहरा व जिला चिकित्सालय ब्लड़ बैंक रतलाम की टीम से लेब टेक्नीशियन डॉ. मोहित, लेब टेक्नीशियन भारतसिंह, गोवर्धन वाद्येला, अरबाज खान, मीनाक्षी शर्मा काउंसलर, सुरेन्द्रसिंह, सागर बरसोलिया, जितेन्द्र यादव, अमित राठौड़, मो. शरीफ, मुस्तफा बोहरा, दिलीपसिंह, नागेश्वर बोस, राधा धाकड़ आदि का विशेष सहयोग रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.