– अन्र्तराष्टीय योग दिवस पर महाविद्यालय प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया योग प्राणायाम
जावरा। भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्था प्राचार्य डॉ. एजी.पठान की उपस्थिति में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्वयं और समाज के लिए योग की थीम के आधार पर महाविद्यालयीन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान के आयोजन में मनाया गया। योग कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉ. मंजुला अलांसे द्वारा उपस्थित सभी प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में अपने पूरे मनोयोग से योग अभ्यास करवाया गया। योग अभ्यास में शामिल सभी को संस्था प्राचार्य डॉ.एजी.पठान द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि योग से मनुष्य शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक ऊर्जा को प्राप्त करता है, इससे शरीर तथा मन की शुद्धि का मार्ग भी प्रशस्त होता है। योग के मार्ग पर निरंतर चलने से ही मानव आनंदमय जीवन की अनुभूति कर सकता है। अत: योग आनंदमय जीवन जीने की श्रेष्ठ कला है। योग से ही जीवन में कुशलतापूर्वक कर्म करने की योग्यता प्राप्त होती है। योग हमें तनाव से मुक्ति के साथ-साथ विभिन्न रोगों से मुक्त जीवन की ओर ले जाता है योग रोग मुक्ति के साथ-साथ भोग मुक्ति का भी माध्यम बताते हुए इसे जीवन में उतारने के लिए प्रेरित भी किया। प्राचार्य डॉ.एजी.पठान द्वारा भारतीय सेना में भर्ती होने हेतु अग्निवीर की परीक्षा तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्पित होकर सतत् प्रयत्न करने से मंजिल अवश्य प्राप्त होती है। ईमानदारी के साथ प्रयास को सफलता का मूल मंत्र बताया। तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को आगामी भर्ती परीक्षा की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। अंतर्राराष्ट्रीय योग दिवस के इस कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टॉफ सहित विद्यार्थीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन क्रीड़ा अधिकारी राहुल सोनावा ने किया। आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.रमेश वसुनिया ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.