– सर्वानुमति से अध्यक्ष बने दिनेश जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष बने सौरभ गुप्ता
जावरा। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ तहसील कार्यकारिणी का त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमे सर्वानुमती से तहसील अध्यक्ष पद पर दिनेश जायसवाल, सचिव राधेश्याम चौधरी, कोषाध्यक्ष अशोक मुजाल्दे, उपाध्यक्ष गट्टू सिंह चंद्रावत, सह सचिव मिथलेश अवस्थी, महिला प्रतिनिधि शकीला खान को बनाया गया। कार्यकारिणी मे सदस्य चेनीराम राठौड़, कैलाश परिहार, प्यारसिंह पंवार, हेमंत रायकवार, श्याम रावत, राजेंद्र सोनी को शामिल किया गया। इस दौरान ब्लाक शाखा का गठन भी किया गया। जिसमे अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, सचिव सुनील कोठाने, कोषाध्यक्ष फूंदासिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष राजकुमारी जायसवाल, सह सचिव मुकेश देवड़ा, कार्यकारणी सदस्य अनीता डामर, सुनील कदम, कैलाश धाकड़, महेश बैरागी बड़ावदा, कैलाश पांचाल, लालचंद्र पंचोलिया, ओम प्रकाश व्यास , महिला प्रतिनिधि केशर खान को शामिल किया। निर्वाचन अधिकारी सर्वेश माथुर, गोपाल उपाध्याय, रतनलाल मालवीय, जितेन्द्रसिंह चौहान, पंकज दोहरे ने निर्वाचित पदाधिकारियों सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। निर्वाचन बद्रीलाल मड़ोतीया जिला संगठन मंत्री, विजय सैनी, जगदीश उपमन्यु, बाबूलाल छाबड़ा जिला उपाध्यक्ष, संजय द्विवेदी तहसील अध्यक्ष के मार्गदर्शन में सम्पन हुए। इस अवसर पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने जिला पदाधिकारियों को शाल साफा पहनाकर सम्माननित किया गया। इस अवसर पर भेरुलाल खारोल, लाखनसिंह गेहलोत, गोपाल राठोर, मनोज यादव, मुकेश केथवास, आकाश नागर, राधेश्याम सालित्रा, वर्दीचंद सोनगरा सहित शिक्षकों ने निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.