– ओपीएस लागू करने और 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने की उठाई मांग
जावरा। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम नवागत कलेक्टर राजेश बाथम का स्वागत करने के बाद उन्हे एक शिकायती पत्र सौंपा। कर्मचारियों द्वारा किए गए पत्र में बताया कि समस्त कर्मचारी के सेवानिवृत्त पर गारंटी पेंशन ओपिस (ओल्ड पेंशन स्कीम) लागु करने, सरकारी कर्मचारियों तथा सेवा शर्तो को संशोधन करने हेतु आठवा वेतन आयोग का गठन किए जाने, प्रदेश के कर्मचारियों को के न्द्र के समान 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने, सातवे वेतन के गृह भाडा एवं अन्य भत्तो में संशोधन तथा प्रदेश की महिला एंव बाल विकास के साथ अन्य विभागों के लघु वेतन कर्मचारियों को नियमित वेतन प्रदान करते हुए 3 से 4 माह का वेतन दिया जाने की मांग की। साथ ही शिक्षक सहित सभी को चौथे समयमान वेतनमान का लाभ, नवीन कर्मचारियों को 100 प्रतिशत वेतन के आदेश दिए जाने की मांग पीएम-सीएम से कर्मचारियों ने की है।
इनकी रही उपस्थिति –
इस मौके पर संघ जिलाध्यक्ष सुरेश जोशी, जिला सचिव अनिल मेहता, जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र पंढारकर, संभागीय उपाध्यक्ष प्रमोद पाठक, जावरा तहसील अध्यक्ष परीक्षित पुरोहित, जावरा ब्लाक उपाध्यक्ष अजय उपाध्याय, सचिव विवेक नागर, रतलाम तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा, तहसील सचिव शंकर परमार, प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिल तलोदिया आदि सहित सदस्यगण उपस्थित थे।