– विधानसभा के गांव ऊणी, हाटपिपलिया और मरम्या में जाकर महिलाओं को किया मतदान हेतु प्रेरित
जावरा। 13 मई को होने वाले लोकसभा के चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समुह की दीदीया मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलवंतसिंह नलवाया के मार्गदर्शन में चलाया गया। जिसके तहत गांव, मोहल्ले एवं बस्तियों में नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम ऊनी, हाटपिपलिया एवं मरमिया में महिलाओं ने सुबह 6 बजे से ग्रामीणों के जाकर लोगो को जागरूक किया। साथ ही पंचायत भवन में समूह की महिलाओ ने मिलकर रंगोली से मतदान का मोनो बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। ग्राम ऊनी में पूजा केवट, रश्मि बिलवाल द्वारा समूह की दीदी के साथ मिलकर रैली निकाली तथा मात्र शक्ति को मतदान की शपथ दिलाई। ग्राम मरमिया में विनीता शर्मा, कविता जैन ने पंचायत भवन में ग्राम संगठन एसं कुल स्तरीय संगठन की महिलाओ को शपथ दिलवाई। साथ ही लोगो को मतदान करना क्यू जरूरी है इसको लेकर समझाया। इसी प्रकार बोरदा, बन्नाखेडा, रूपनगर, परवलिया, ढोढर, भैंसाना, कलालिया आदि सभी पंचायतों में समूह की दीदीया मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। मतदाता जागरूकता अभियान में मिशन के ब्लाक प्रबंधक नाथुलाल मुनिया, सहा. ब्लाक प्रबंधन दीपक देवड़ा, अनिल चौहान, रश्मि बिलवाल आदि सहयोगी रहे। उक्त जानकारी इंदिरा योगी ने दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.