– सीएम राइज, मॉडल के साथ कमला नेहरु जैसे शासकीय स्कूलों में परिणाम भी रही बेहतर
– सरस्वती शिशु मंदिर ने विद्यार्थियों ने भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
जावरा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं का परिणाम बुधवार को दोपहर में जारी किया गया। परिणामों में इस बार मध्यप्रदेश की मेरिट लिस्ट में जिले का एक भी विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाया हैं। वहीं जिले की मेरिट में जावरा के माधवानंद एकेडमी की कक्षा आस्था पाटीदार ने 500 मे से 453 अंक प्राप्त कर रतलाम जिले की कृषि संकाय की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। वहीं जावरा के शासकीय तथा अशासकीय स्कूलों का भी परीक्षा परिणाम बेहतर रहा।
मॉडल स्कूल का 10 वीं का परिणाम 79 प्रतिशत तो 12 वीं का 89 प्रतिशत रहा –
विद्यालय प्राचार्य निर्मला बैरागी ने बताया कि कक्षा 12 वी में कुल 137 विद्यार्थियों में से 122 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की इस प्रकार 12वी का रिजल्ट 89 प्रतिशत रहा व कक्षा 10 में 126 विद्यार्थियों में से 100 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की, इस प्रकार कक्षा 10 वी का रिजल्ट 79 प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में आदित्य राव ने 500 में से 449 (89.8 प्रतिशत)अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सार्थक मालवीय ने भी 500 में से 449 (89.8 प्रतिशत)अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व आँचल कुशवाह ने 500 में से 441 (88 प्रतिशत) प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया व हिमांशी शक्तावत ने 500 में से 437 (87.4 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 10 वी में प्रथम स्थान आशीष मंडवार ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान तथा नीलेश ने 87 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा पूनम पांचाल ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की सफलता पर उप प्राचार्य अलका पगारिया, मनोज चतुर्वेदी, मनुदेवसिंह चंद्रावत, मनोहरसिंह सिसोदिया, हेमंती रानी, महेशकुमार नोटिया, डोंगरसिंह खन्ना, जी.पी.धुर्वे, शेरसिंह सिसोदिया, मुकेशदास बैरागी, फहीम अख्तर, दीपक जैन, राकेश राठौर, लखन राठौर, जितेंद्र पाटीदार, राकेश धाकड़, मांगीलाल दडिंग, दीपक परमार, जितेंद्र सोनी, रानेश त्रिवेदी, प्रीति मेहता, सलमा खान, सुनयना आर्य, दीप्ति जोशी, योगिता दुबे, पूजा चतवानी, प्रियंका जैन, मेंरियन वर्मा, अदिति, पूनम पांडेय आदि शिक्षक/शिक्षिकाओ ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी। सीएम राईज : हाई स्कूल में 33 तथा हायर सेकेण्डरी में 20 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी –
सीएम राइज स्कूल जावरा की कथा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय का हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम लगभग 82 प्रतिशत और हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 81 प्रतिशत रहा,हायर सेकेण्डरी परीक्षा में पूजा विनोद पाटीदार ने 90.2 प्रतिशत, कुलदीप पिता सतीश गहलोत ने 84.2 प्रतिशत, शुभम पिता राजेश जटिया 82.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हाई स्कूल की परीक्षा में जानवी कैलाश सुमन ने 84 प्रतिशत, योगेश भेरूलाल प्रजापत ने 81 प्रतिशत एवं ज्योति पिता कारूलाल धनगर ने 78 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्राचार्य राजेन्द्र बोस, उप प्राचार्य संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा परिणाम में 33 प्रतिशत एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं।
सरस्वती विद्या मंदिर जावरा का उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम –
सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वतीपुरम पहाडिय़ा रोड़ जावरा विद्यालय के आज 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में नेहा भीलवाडिया ने 89.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम एवं बुलबुल नेका ने 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में प्रथम श्रेणी में 66 , द्वितीय श्रेणी में 13 विद्यार्थी उत्तीण हुए। कक्षा दसवीं में खुशबू दिया ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में कुल 35 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में दसवीं उत्तीर्ण की। विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय की प्रबंध समिति, प्राचार्य एवं आचार्य व दसवी भैया बहनों ने स्थान प्राप्त किया विद्यालय के आचार्य परिवार एवं समिति परिवार द्वारा भैया बहनों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। माईल स्टोन का परिणाम रहा 81.5 प्रतिशत –
माईलस्टोन एकेडमी सीनियर सेकण्डरी स्कूल, पिपलौदा रोड, जावरा का वार्षिक परीक्षा परिणाम उत्तम रहा। 12 वीं में 81.58 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। जिनमें 17 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। प्रांजल पारिख 86.8 प्रतिशत (जीवविज्ञान), मंथन प्रजापत 85.4 प्रतिशत (जीवविज्ञान), नमन मेहता 84.8 प्रतिशत (गणित विज्ञान), मनज्ञ रंजित सिंघल 83.2 प्रतिशत (गणित विज्ञान), सिद्धांत वोरा 82.4 प्रतिशत (जीवविज्ञान), तितिक्षा कांठेड़, 81.6 प्रतिशत (जीवविज्ञान), जाह्रवी कुशवाह 81 प्रतिशत (जीवविज्ञान), दिशी जैन 80.4 प्रतिशत (वाणिज्य) रहा। इसी प्रकार 10 वीं में 68.54 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। जिनमें अलविरा मेव 73.8 प्रतिशत, रूपाली पांचाल 72 प्रतिशत तथा शिवानी हरा 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रौशन किया। विद्यालय की प्राचार्य वंदना जैन एवं संचालक अमित जैन द्वारा समस्त विद्यार्थियों एवं परिवार को हार्दिक बधाई देते हैं एवं समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.