– क्लब के वार्षिक केलेण्डर का हुआ विमोचन
जावरा। लायंस क्लब जावरा की प्रथम पारिवारिक सभा लायंस नेत्र चिकित्सालय स्थित लायंस हाल मे सम्पन्न हुई हास्य कवि अतुल ज्वाला (इंदौर) के आतिथ्य व सभा की अध्यक्षता लायंस क्लब जावरा अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय द्वारा की गयी, सभा का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान, ध्वज वंदना मनीषा संदीप रांका द्वारा प्रस्तुत की गई एवं विश्वशांति विशेषकर बंगलादेश मे शांति हेतु कुछ पलो का मोन रखा गया। सभा मे अतिथि का स्वागत अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, कार्यवाहक सचिव अशोक चोपडा, कोषाध्यक्ष संजय गोधा, पूर्वांध्यक्ष डॉ. एच.एस.राठौर, राजेंद्र गर्ग, अजित जैन, रमेश मेहता, घनश्याम रामनानी, विजय पामेचा, अनिल काला, अशोक सेठिया व अजय सकलेचा द्वारा पुष्पमाला से किया गया।अध्यक्ष ने दी वर्षभर की जानकारी –
स्वागत उद्बोधन देते हुए अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय ने वर्ष भर के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की,क्लब की गतिविधियों की जानकारी सचिव प्रतिवेदन के माध्यम से कार्यवाहक सचिव अशोक चोपड़ा ने 2 माह की गतिविधियों की जानकारी दी एवं सेवा तीर्थ लायंस नेत्र चिकित्सालय के माध्यम से की गयी सेवा गतिविधियों की जानकारी नेत्र चिकित्सालय चेयरमेन अनिल धारीवाल ने प्रदान की।
अतुल ज्वाला ने बिखेरा हास्य व्यंग्य –
सभा मे कवि अतुल ज्वाला ने हास्य व्यंग के साथ साथ दोस्तो और पिता पर रचना प्रस्तुत कर बचपन के दोस्तो और पिता की परिवार मे क्या अहमियत होती है पर सदन को भाव विभोरित कर दिया उनकी रचना
पिता के संस्कारों की बारहखड़ी से ज्यादा कुछ भी नहीं,
उनकी मुस्कुराहट की घड़ी दो घड़ी से ज्यादा कुछ भी नहीं,
मैं कितना भी कमा लूं कुछ भी बन जाऊं दुनिया में,
मेरी कीमत आज भी उनकी पगड़ी से ज्यादा कुछ भी नहीं ।।वार्षिक केलेण्डर का हुआ विमोचन –
हास्य व्यंग्य की रचनाओं के बाद क्लब के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन पत्रिका चेयरमेन रमेश मेहता द्वारा सभी सदस्यो के साथ अथिति के हाथो से अनावरण करवाया गया, सभा मे सुजानमल कोचट्टा का जन्मदिन मनाकर सम्मानित किया गया, लक्की लायन एवं लक्की लायनेड की कार्यवाही संदीप रांका द्वारा सम्पन्न करवाई गयी। लक्की पवन मोदी एवं लक्की लायनेड रमा मेहता को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत मे अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट कर आभार घनश्याम रामनानी द्वारा माना गया और कार्यक्रम का संचालन सजी वर्गीस द्वारा किया गया। सभा में रजत सोनी, संदीप रांका, शरद डूंगरवाल, विपिन चोरडिया,अजय चौरसिया,अभय कांठेड, नरेन्द्र विनायका,विनोद सेठिया,विमल सिसोदिया,यश सकलेचा, लकी सोनी, राकेश कोचट्टा उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रसार संयोजक शेखर नाहर व संदीप रांका ने प्रदान की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.