– आचार संहिता का उठाया फायदा, अधिकारियों की व्यस्तता के चलते कर दिया काण्ड
– नीम के 48 तथा बबुल के 25 पेड़ बगैर अनुमति कटवा कर लकड़ी भी बेच दी
– तहसीलदार बोले सरपंच पर लगेगा जुर्माना, वरिष्ठ अधिकारी करेंगे आगे की कार्रवाई
जावरा। समीपस्थ ग्राम लालाखेड़ा स्थित सर्वे क्रमांक 107 तथा 108 की जमीन पर खड़े नीम और बबुल के पेड़ को लालाखेड़ा के सरपंच ने बगैर किसी अनुमति के बेच दिए। सरपंच ने लक्कड़ माफियाओं से साठ गांठ कर पेड कटवा दिए और लकड़ी भी बेच दी। इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो उन्होने इसकी शिकायत तहसीलदार से की, जिस पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचे तो उन्है शिकायत सही मिली और मौके पर लकड़ी भी नहीं मिली, जिस पर तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर रिपोर्ट एसडीएम को भेजी हैं। ग्राम लालाखेड़ा के ग्रामीणों ने तहसीलदार सौपे शिकायती पत्र में बताया कि गांव की सर्वे क्रमांक 107, 108 स्थित जमीन पर खड़े नीम के 48 तथा बबुल के 25 पेड़ बगैर अनुमति कटवा कर लकड़ी भी लक्कड़ माफियाओं को बेच दी, ग्रामीणों की शिकायत पर जावरा तहसीलदार संदीप इवने लालाखेड़ा पहुंचे और मोका देखा, तो तहसीलदार को मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया।
सरपंच पर लगेगा जुर्माना, वरिष्ठ अधिकारी करेंगे कार्रवाई-
तहसीलदार संदीप इवने ने बताया कि इलेक्टशन के दौरान लकड़ी काटने की शिकायत मिली थी, पूर्व में दो बार पटवारी रिपोर्ट लेकर एसडीएम को भेज दी थी, मंगलवार को स्वयं जाकर मौका देखा और पंचनामा बनाकर रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित की हैं, मौके पर सरपंच भी नहीं मिला, मामले में बगैर अनुमति लकड़ी कटवाने और उसे बेचने को लेकर सरपंच पर जुर्माना लगाया जाएगा, आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.