– नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
जावरा। खिलाडिय़ों के लिए धैर्य व अनुशासन ही सफलता की कुंजी है, खैल को हमेशा खैल भावना के साथ ही खेलना चाहिए, खैल भावना के दम से ही खिलाड़ी नई ऊंचाईयों को छुता है।
यह बात महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ विघा तिवारी ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र रतलाम द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता युवा मंडल जावरा के सहयोग से भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में कहीं। युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया जावरा विकासखण्ड मे खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, रिले रेस, रस्सा कस्सी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के खेल अधिकारी राहुल सोनावा, समाज सेवी अब्बास बोहरा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समवयक दुर्गा शंकर मोयल ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के हाथों खिलाडिय़ों को ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया। दुर्गाशंकर मोयल, अक्षत, अनुराग, अतुल वर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग विजेता बालाजी क्लब, उपविजेता बटालियन जावरा, कबड्डी बालिका वर्ग विजेता जावरा महाविद्यालय में उपविजेता बालाजी क्लब। वॉलीबॉल बालक वर्ग महावीर जैन नेशनल स्कूल, उपविजेता बटालियन जावरा, बालिका वर्ग विजेता महावीर जैन स्कूल, उपविजेता जावरा गर्ल्स, रस्सा कस्सी बालक में विजेता जावरा युवा मंडल व उपविजेता स्वामी विवेकानंद क्लब रहा। संचालन दुर्गाशंकर मोयल ने किया। आभार अब्बास बोहरा ने किया।