– नवकार के इस एडवेंचर गेम में चार टीमे बनाकर खेला गेम
जावरा। टीवी के रियलिटी टास्क शो खतरों के खिलाड़ी की तर्ज पर जैन सोशल ग्रुप जावरा नवकार ने अपनी पारिवारिक सभा में सदस्यों के लिए नवकार के खिलाड़ी का आयोजन किया। प्रत्येक टीम को दस टास्क पूरे कर नवकार सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी लेना थी इस प्रकार के पांच एडवेंचर गेम ग्रुप द्वारा करवाए गए। एडवेंचर गेम के लिए नवकार सदस्य को रेड रोज टीम, ब्लू हेवेन टीम, एवरग्रीन टीम और पर्पल बटरफ्लाई टीम में बांटा गया। जिसमें ब्लू हेवेन टीम ने सबसे कम समय में सभी टास्क पूरे करते हुए विजय हासिल की।विजेताओं को बांटे पुरुस्कार, सुहानी चत्तर का किया बहुमान –
विजेताओं को पुरस्कार ग्रुप के अध्यक्ष हर्षित पगारिया, संस्थापक अध्यक्ष संजय आंचलिया, सचिव आयुष चौरडि़य़ा, कोषाध्यक्ष प्रियंक धारीवाल द्वारा पूर्व अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के हाथों वितरित किए गए। इसके पश्चात ब्लू टीम की विजय के जश्न को चारों टीमों द्वारा मनाया गया। ग्रुप के सदस्य अमित झामर और विपिन संघवी का जन्मदिन सभी सदस्य की उपस्थिति में मनाया गया। जावरा की बेटी और बहू नवकार सदस्य सुहानी चत्तर आंचलिया द्वारा लिखित पुस्तक जावरा के जिनालय का विमोचन ग्रुप सदस्य द्वारा किया गया और सुहानी चत्तर आंचलिया का शाल और फूल माला के द्वारा बहुमान किया गया। इनकी रही उपस्थिति –
इस अवसर पर नवकार ग्रुप के वीरेंद्र खेमसरा, नरेंद्र कांठेड़, मनोज मेहता, अभिषेक बोरदिया, मनीष पावेचा, दिनेश भंडारी, आशीष कोठारी, अभिषेक बोरदिया, अनमोल सुराणा, सौरभ रुनवाल, सुधीर कोचट्टा, अतुल पगारिया, विकास भंडारी, पीयूष चपड़ोद, अरुण धारीवाल, राहुल बरैया, मोहित धम्मानी, पुनीत चौरडिया, अजय कोठारी, लोकेश कांठेड़, जितेश चत्तर, राहुल छाजेड़, सुभाष टुकडिय़ां, ऋषभ संघवी, अमित चंद्रावत, गौरव डोसी, दीपक राज चंडालिया, अनुराग संघवी, मनीष सकलेचा, शेखर जैन, पीयूष दसेड़ा, रवि लूनिया, संदीप मेहता, चिराग कांठेड़, आशीष पावेचा, अंशुल चत्तर, गौरव भण्डारी, अमन चत्तर, पियूष चपड़ोद, दीपेश जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। संचालन प्रियंक प्रीति धारीवाल ने किया। आभार सचिव आयुष चोरडिय़ा ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.