– अस्पताल रोड़ पर बारिश में पानी भरने की समस्या से मिलेगी निजात
– रतलामी गेट से पेट्रोलपम्प तक करीब 200 मीटर की सीसी नाली भी सड़क के साथ बनेगी
– नगर पालिका ने समय पर भुगतान किया तो महज 3 माह में हो जाएगा काम पूरा
जावरा। कायाकल्य 2.0 योजना के तहत शहर के रतलामी गेट से फिल्टर प्लांट तक करीब 1100 मीटर की सीसी रोड़ तथा रतलामी गेट स्थित बोहरा जी के आफीस से लेकर सुभाष मुरार के पेट्रोल पम्प तक करीब 200 मीटर की सीसी नाली का निर्माण प्रारंभ हो चुका है, करीब 2 करोड़ की लागत से बनी रही इस सड़क और नाली के बनने के बाद अस्पताल पर बारिश के दौरान होने वाली जल भराव की समस्या से रहवासियों को निजात मिलेगी, वहीं वर्तमान में गढ़्ढों से भरी सड़क पर उडऩे वाली धूल से भी मुक्ति मिलेगी। नगर पालिका ने यदि ठेकेदार को समय पर भुगतान किया तो महज 3 माह से यह सड़क और नाली बनकर तैयार होगी और बारिश आने से पहले अस्पताल रोड़ क्षैत्र के रहवासियों को समस्या सौगात मिल सकेगी।
नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया ने बताया कि कायाकल्प अभियान 2.0 के तहत रतलामी गेट से फिल्टर प्लांट तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। करीब 2 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में ठेकेदार सुरेश प्रजापत को रतलामी गेट से फिल्टर प्लांट तक करीब 1100 मीटर लम्बी तथा करीब 20 फीट चोड़ी सीसी रोड़ बनाई जा रही है, जिसमें ठेकेदार को वर्तमान सड़क को करीब 45 सेंटीमीटर तक खोद कर उसमें आरसीसी निर्माण कार्य करते हुए रोड़ की दोनो साईडों के लेवल में मिलाना है। वहीं रतलामी गेट स्थित बोहरा जी के आफीस से सुभाष पेट्रोल पम्प तक करीब 200 मीटर की सीसी नाली बनेगी जो पेट्रोप पम्प के सामने से सड़क क्रास कर सामने वाली नाले में मिलाई जाएगी, ताकि बारिश का पानी दोनो साईडों की नाली में बह कर निकल सके। सीएमओ ने बताया कि करीब 3 माह का समय उक्त सीसी और नाली निर्माण के लिए ठेकेदार को दिया गया हैं। इधर ठेकेदार प्रजापत के मुताबिक यदि नपा से भुगतान समय पर हो गया तो 3 माह से भी कम समय में यह निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो जाएगा।