– भाजपा पार्षदों ने विधायक प्रतिनिधि के साथ मिलकर की कवरिंग की नप्ती
– नप्ती कर रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को देंगे, ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की करेंगे मांग
जावरा। शहर के रतलामी गेट से खाचरौद नाके तक निर्माणाधीन नाला करीब पांच साल बितने के बाद भी अधुरा पड़ा है, नपा ने नाले के साथ इसकी कवरिंग के लिए इसी ठेकेदार को 45 लाख का ठेका अगले से दे दिया, जबकि नाले का अधिकांश हिस्सा दुकानदारों, रिर्सोट संचालकों व रहवासियों ने स्वयं के खर्चे से कर कवर कर लिया था, लेकिन इसके बाद भी नपा ने उक्त ठेकेदार को कवरिंग के नाम पर 10 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। जिसके बाद भाजपा पाषर्दो ने कवरिंग का भौतिक सत्यापन करने की बात कहीं थी, जिसके बाद सोमवार को भाजपा पार्षदों ने विधायक प्रतिनिधि अजयसिंह भाटी के नेतृत्व में रतलाम गेट से लेकर खाचरौद नाका से लेकर सेजावता पुलिस तक ठेकेदार द्वारा की गई कवरिंग का भौतिक सत्यापन करते हुए कवरिंग की नप्ती की जो यह बात सामने आई कि 1500 मीटर के नाले की कवरिंग करना थी, लेकिन ठेकेदार ने महज 265 मीटर ही नाला कवर किया।
विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि टेंडर के हिसाब से 1500 मीटर का पुरा नाला कवर करने के लिए 45 लाख रुपए का टेंडर दिया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा जो काम अब तक किया गया है, वह केवल 3 लाख रुपए का ही है, लेकिन इसके बाद भी नपा ने ठेकेदार को कवरिंग के नाम पर 10 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। ऐसे में अब भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट और नप्ती की रिर्पोट बनाकर नपा सीएमओ के साथ उच्चाधिकारियों को भेजते हुए नाला बनाने वाले ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने की कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। काम से अधिक की राशि का भुगतान किए जाने पर ठेकेदार से पुन: राशि वसुल करने की मांग भी करेंगे। भौतिक सत्यापन के दौरान विधायक प्रतिनिधि अजयसिंह भाटी, पार्षद रजत सोनी, शिवेन्द्र माथुर, अनिल मोदी, पार्षद प्रतिनिधि राजेश धाकड़ (आरडी), दशरथ कसानिया, सोनु यादव आदि मौजुद रहे।