– राजपुत समाज के लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग करने पर समाज में रोष व्याप्त
जावरा। भाजपा सरकार के केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूत समाज पर की गई अभ्रद टिप्पणी अमर्यादित भाषा को लेकर देशभर में आक्रोश व्याप्त है, राजस्थान और गुजरात के राजपुत समाज के साथ ही अब मध्यप्रदेश के राजपुत समाज में भी भाजपा के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं। रुपाला द्वारा सार्वजनिक रुप से माफी मांगने के साथ ही उनका सांसद का टिकट वापस लेने की मांग को लेकर समस्त राजपुत समाज प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में करणी सेना परिवार रतलाम द्वारा जावरा के आंटिया चौराहे पर विरोध स्वरुप केन्द्रीय मंत्री रुपाला का पुतला दहन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में करणी सेना परिवार के पदाधिकारी व सदस्य मौजुद रहे।