जावरा । मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 26 अक्टूबर से 4 नवंंबर तक जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा में आयोजित किया जा रहा है । शिविर का शुभारंभ करते हुए कैम्प कमांडेट कर्नल हर्ष सेठी ने राष्ट्र निर्माण में युवाओ के योगदान का महत्व व एनसीसी द्वारा स्थापना से लेकर अब तक देश सेवा के लिए किए गए कार्यो का ब्योरा पेेश किया। शिविर में कराई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे ड्रिल, कवायद, फायरिंग, फील्ड क्रा ट, बैटल क्रा ट तथा मेप रीडिंग के बारे मे विस्तार से समझाया। साथ ही शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकुद कार्यक्रम की अन्य गतिविधियॉ व स्पर्धाओं की जानकारी दी। शिविर में कमांडेट ने एनसीसी अधिकारीयों व पीआई स्टॉफ को निर्देशित किया कि वह प्रतिभाग कर रहे कैडेटस के चरित्र निर्माण तथा लीडरशिप के गुण विकसित करने में सहयोग करें ताकि वह भविष्य में समाज तथा देशहित में अपना योगदान देकर एक अच्छे नागरिक का परिचय दे सके। उक्त शिविर में रतलाम, सैलाना, इंदौर, मंदसौर, नागदा, बडनगर, अलीराजपुर, कुक्षी, जावरा तथा उज्जैन के लगभग 250 एनसीसी छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।
शिविर में कैडेटस को डॉ. प्रीतम कटारा द्वारा नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए नशीली वस्तुओ का सेवन न करने व उनके दुष्प्रभाव के बारे में कैडेटस को विस्तार से बताते हुए नश मुक्ति की कैडेटस को शपथ दिलाई तथा अन्य लोगो को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक कर एक अच्छे नागरिक की भूमिका अदा करने की बात कही। इस दौरान एसओ माया मेहता, एसओ धर्मपाल मीणा, सुबेदार प्रवीणसिंह, पीआई स्टॉफ तथा कार्यालयीन स्टॉफ आदि उपस्थित थे ।