– जेएसजी मैत्री के स्थापना दिवस पर आयोजित किया रीजन गरबा डांडिया
– रीजन की 6 टीमों ने भाग लेकर दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां
जावरा। जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री के आतिथ्य में जैन सोश्यल ग्रुप्स मध्यप्रदेश रीजन स्तरीय गरबा डांडिया कार्यक्रम निजी रिसोर्ट में जेएसजी जावरा मैत्री के 15 वें स्थापना दिवस शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश रीजन की 6 टीमों ने हिस्सा लेते हुए गरबा डांडिया की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अतिथि जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन के उपाध्यक्ष हेमंत जैन, पूर्व उपाध्यक्ष मनीष कोठारी, पूर्व सह सचिव अनिल धारीवाल, पूर्व रीजन चेयरमेन भूपेन्द्र बाबेल, खरतरगच्छ श्री संघ अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, जेएसजी सेन्ट्रल के संस्थापक अध्यक्ष हिम्मत धारीवाल व समाजसेवी कनकमल कांठेड ने सर्वप्रथम भगवान पार्श्वनाथ व आचार्य विद्यासागर जी म.सा. के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्वागत भाषण जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री अध्यक्ष आलोक बरैया ने दिया, जैन सोश्यल ग्रुप्स मध्यप्रदेश रीजन की और से रीजन चेयरमेन प्रितेश गादिया ने अपनी बात रखते हुए जेएसजी जावरा मैत्री के स्थापना दिवस की सभी को बधाई देते हुए रीजन द्वारा आयोजित सभी आयोजनों की जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहाँ की अभी हमनें नवरात्रि पर्व मनाया जो की माँ दुर्गा के नो अवतारों की आराधना है और हम आज शरद पूर्णिमा गरबा उत्सव में कन्या पूजन कर आराधना कर रहें है, आज के इस आयोजन के लिए जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार अभिनन्दन व बधाई का पात्र हैं। संस्कृति का जीवित रख रहा ग्रुप –
अतिथि जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन के पूर्व सह सचिव अनिल धारीवाल ने कहाँ की हमारी पुरातन संस्कृति अनादिकाल से चल रही है और जेएसजी जावरा मैत्री परिवार ने प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा स्थापना दिवस पर इस आयोजन के माध्यम से हमारी संस्कृति को जीवित रख रखा है, फेडरेशन के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष कोठारी ने कहाँ की उत्सव धार्मिक हो या सांस्कृतिक वें हमारी ऊर्जा व उत्साह को जगा देते है जेएसजी जावरा मैत्री द्वारा आज स्थापना दिवस पर पूरे मध्यप्रदेश रीजन को आमंत्रित कर इस उत्सव को यादगार आयोजन का रूप दिया है, फेडरेशन उपाध्यक्ष हेमंत जैन ने कहाँ की जहाँ धर्म की पालना होती हैं। जहाँ पर पावनता का दार्शनिक स्वरूप होता है वहां पर सब मिलजुलकर सेवा भाव से कार्य करते है, धर्म व संस्कृति से जुड़े रहने हेतु ज्ञानवर्द्धक, धार्मिक व संस्कृति अनुरूप कार्यक्रमों के माध्यम से ही हम नयी पीढ़ी को जागृत कर सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा कन्या पूजन से की गई, रीजन पदाधिकारीयों द्वारा गरबा डांडिया कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार संदीप रांका, शेखर नाहर, पंकज कांठेड, आशीष पोखरना, राजीव लुक्कड, आलोक बरैया का सम्मान किया गया। रीजन की टीमों ने किया शानदार गरबा प्रस्तुत –
गरबा की प्रथम प्रस्तुति में जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री की महिलाओ द्वारा स्वागत नृत्य व बच्चों की गरबा प्रस्तुति दी गई ततपश्चात जेएसजी मंदसौर ग्रेटर, मंदसौर संगिनी ग्रेटर, महिदपुर मेन, खाचरोद मेन व रतलाम युथ की प्रस्तुति हुई, निर्णायक शीतल मेहता व ज्योति चोरडिय़ा द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार प्रथम जैन सोश्यल ग्रुप महिदपुर, द्वितीय जैन सोश्यल ग्रुप खाचरोद व तृतीय जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम युथ रहें। विजेताओं व सभी टीमों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
इन्होने ने किया अतिथियों का स्वागत –
अतिथियों का स्वागत रीजन चेयरमेन प्रितेश गादिया, मैत्री अध्यक्ष आलोक बरैया, संदीप रांका,राहुल चपड़ोद, शेखर नाहर, प्रकाश चोरडिय़ा, कमलेश कटारिया, अंकित जैन, पंकज कांठेड, अर्पल कोचट्टा, पियूष कांठेड, प्रेमेन्द्र चोरडिय़ा, राजेश गोखरु, सुभाष बाफना, प्रदीप गादिया, मुकेश बुपक्या, आशीष पोखरना, राजीव लुक्कड़, दीपक मेहता, आशीष चत्तर, संदीप दसेड़ा, शशांक मेहता, मनीष पोखरना, अजय पटवा, मनीष मेहता, राजेश पोखरना, तरुण टुकडिय़ा, शैलेष श्रीश्रीमाल, मनीष धारीवाल, संदीप श्रीमाल, वर्धमान गादिया, अभय कांठेड, अंकुर जैन, विजय बरडिय़ा ने किया। संचालन जितेन्द्र रुनवाल व ममता जैन ने किया। आभार रीजन सचिव मुकेश धोका व ग्रुप सचिव अर्पल कोचट्टा ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.