जावरा। जावरा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा निरंतर उच्च लक्ष्य हासिल किए जा रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को जारी हुए सी.ए. फाइनल परीक्षा परिणाम में विद्यालय के 2 विद्यार्थियों ने सफलता हांसील की हैं। संस्था प्राचार्य पीयूष मूणत ने बताया कि विद्यालय के यश वागरेचा और प्रिषा कोच्चटा ने सीएम की फाईनल परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार, नगर व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इन विद्यार्थियों में मा. यश वग्रेचा पहले भी कक्षा 12वी में जिले में टॉप स्थान प्राप्त कर चुके है। दोनो विद्यार्थियों को शाला परिवार की और से बहुत बहुत बधाई दी गई व प्राचार्य ने बच्चो के बाहर होने के कारण फ़ोन पर बधाई दी।