– बच्चों ने कृष्ण, सुदामा का रुप धरकर दी आकर्षक प्रस्तुति, फोड़ी मटकी
जावरा। जीनियस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल जावरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार अत्यंत हर्षोल्लाह एवं उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य राजेश शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई । संस्था के प्राचार्य राजेश शर्मा ने श्रीमद् भागवत गीता में भगवान श्री कृष्ण के वाक्यानुसार जीवन के आदर्शों से प्रेरणा लेकर सदमार्ग पर चलने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया।संस्था के छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण, राधा एवं सुदामा के रूप में मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया। विद्यालय के बाल कलाकार के रूप में कृष्ण बने हुए छात्र-छात्राओं ने माखन चोर नंदकिशोर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य राजेश शर्मा, खेमचंद अरोड़ा, कुलजीतसिंह गुर, शैलेंद्र जेठानियां, कुलदीप मुद्गल, निशा जेठानियां, जयश्री राठौर, सपना पुरोहित, शीतल शर्मा, पदमा शर्मा, सुधा परमार, सोनू जटिया, शालू पाटीदार, वंदना पाटीदार, शाहीन कुरैशी, चंचल बैरागी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.