– सेवानिवृत इंजिनियर के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को बांटी पुस्तके
जावरा। शिक्षा के व्यवसायीकरण के इस दौरान में जहां एक और निजी स्कूल पालकों की जेब पर डाका डाल रहे हैं, निजी प्रकाशकों की महंगी किताबों से जहां आज शिक्षा मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही हैं, ऐसे माहोल में शहर के जीनियस पब्लिक स्कूल ने हाई स्कूल पास कर हायर सेकेण्डरी की कक्षा 11 वीं में पहुंचे विद्यार्थियों को विज्ञान संकाय की महंगी किताबे मुफ्त में देने की पहल की हैं। इसी कड़ी मेंं मंगलवार को विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबों का वितरण किया गया। जीनियस पब्लिक स्कूल के संचालक राजेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल के बाद जैसे ही बच्चा हायर सेकेण्डरी में प्रवेश करता हैं, तो अलग अलग संकाय से उसे अपने पसंद का विषय चुनना पडता हैं, ऐसे में जो भी विद्यार्थी विज्ञान संकाय का चयन करता हैं, उस पर सर्वाधिक बोझ किताबों का ही पड़ता हैं। ओर इसका सीधा असर पालकों की जेब पर पड़ता हैं, ऐसे में विद्यालय में अध्ययनरत् कक्षा 11 वी के बच्चों के पालकों पर किताबों को लेकर आर्थिक बोझ ना पड़े इसको लेकर विद्यालय की और से इस साल कक्षा 11 के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को उनके मुख्य विषय रसायन और भौतिकी की हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम की किताबे नि:शुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया। जिसके तहत मंगलवार को दोपहर में सेवानिवृत इंजिनियर केसरीमल कासोट के आतिथ्य में विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबे वितरित की। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक कुलजीतसिंह, शैलेन्द्र जेठानिया आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.