– मुख्तियार अली बने मिस्टर जावरा तहसील, इमरान अब्बास द्वितीय तथा मुख्तार जुनियर रहे तृतीय
जावरा। रतलाम जिले में पहली बार जावरा के लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित फिटनेस वर्ल्ड जिम पर फिटनेस वर्ल्ड के 7 वीं एनिवर्सरी पर फिटनेस चैलेंज सीजन 2 के तहत आर्म रैसलिंग कंपटीशन (पंजा कुश्ती) का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 100 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। काम्पीटिशन में आर्म रैसलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष राहुल ओस्तवाल, प्रांजल पाण्डेय, डॉ अभिदीप शाकल्य, महेन्द्रसिंह सिसौदिया एडवोकेट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। संचालन राजकुमार शिंदे ने किया। आभार अंशुलसिंह चौहान ने माना। फिटनेस वल्र्ड के ऑनर अमजद खान ने बताया कि आर्म रैसलिंग काम्पीटिशन में 100 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 0 से 55वेट कैटिगरी में प्रथम अतह अब्बास, वेट कैटिगरी 55 से 60 में तौसीफ अली, 60-65 में हंसराज, 65-70 में रिजवान, 70-75 में इमरान अब्बास, 75-80 में मुख्तार जूनियर, 80 -85 में मुख्तार अली, 85 से 90 में अनस खान व 65 से 70 लेफ्ट हैंड में रोहण राठौर विजयी रहे। अपनी वेट कैटेगरी के 10 फाइनलिस्ट निकाले जिनकी ओपन प्रतियोगिता हुई। जिसमें से तीन चैंपियन ऑफ चैंपियन मिस्टर जावरा तहसील के रूप में प्रथम मुख्तियार अली, द्वितीय इमरान अब्बास तथा तृतीय मुख्तार जूनियर रहे। काम्पीटिशन में मुख्य निर्णायक के रूप में डॉ कुलदीप त्रिवेदी व रेफरी योगेश पाटीदार धामनोद व सहयोगी तारीख अली रहे। काम्पीटिशन में शादाब खान, अब्दुल खान, मोहम्मद कैफ, अजीम कराटे, अहमद खान, राजा चंचलानी, सुनील यादव, नितिन यादव, देवेंद्र सुमन आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.