– जावरा के सरकारी अस्पताल में उपचाररत
जावरा। लेबड़ नयागांव फोरलेन पर अरनीयापीथा मंडी के समीप झालवा फंटे पर गुरुवार को दोपहर में एक युवक मोटर साईकल से अपने आप गिर गया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जावरा के सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार जारी हैं।
मिली जानकारी अनुसार बड़ी सरवन निवासी संतोष अपनी मोटर साईकल से फोरलेन पर जा रहा था, इसी बीच अरनीयापीथा मंडी के समीप स्थित झावला फंटे पर उसकी बाईक असंतुलित हो गई और वह बाईक सहित सडक़ की साईड से नीचे की और उतर गया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजुद भीड़ उसे नीेचे से उठाकर सडक़ पर लाई और उसे ऐम्बुलेंस की मदद से जावरा के सरकारी अस्पताल पर उपचार के लिए भेजा। जहां उसका उपचार जारी है।
नयापुरा में भी हुआ हादसा –
इसी प्रकार ताल रोड़ स्थित नयापुरा के समीप पिरुलाल नामक युवक भी मोटर साईकल से असंतुलित होकर गिर कर घायल हो गया। जिसका उपचार भी जावरा के सिविल हास्पीटल पर जारी है।