– स्व. महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा गौशाला तालीदाना पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन हुआ श्रीकृष्ण जन्म
जावरा। जीवन में अगर कुछ प्राप्त करने की भावना रखना है,तो परमात्मा को प्राप्त करने की इच्छा करना चाहिए। क्योंकि जो मनुष्य देह प्राप्त हुआ हैं केवल मात्र भगवत प्राप्ति के लिए हुआ हैं, लेकिन मानव परमात्मा की प्राप्ति के अलावा सब कुछ कर रहा हैं, क्योंकि मैं (अहम) दिक्कत कर रहा हैं। जब अहम मन से खत्म होगा तब ही मानव परमात्मा प्राप्ति की ओर अग्रसर होगा।
यह बात राष्ट्रसंत नमन वैष्णव ने स्व. महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा गौशाला तालीदाना पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए कहीं। राष्ट्रसंत ने कहा कि भागवत कथा नर से नारायण बनने की कथा है। आत्मदर्शन, आत्मस्वरुप का दर्शन भागवत कराती हैं। हम अपनी प्रतिष्ठा को जमाने में जमाने के लिए लगे हुए हैं। हमें अपनी प्रतिष्ठा संसार में स्थापित करने की जगह मानव को अपने हृदय में परमात्मा की प्रतिष्ठा मन में स्थापित करनी चाहिए। ब्रह्म सत्य, जगत मिथ्या, मिथ्या का अर्थ झूठ मिथ्या का वास्तविक स्वप्न हैं। मनुष्य जागृत नहीं हैं, मनुष्य मृत्यु पर्यंत मिथ्या स्वप्न में रहता हैं । ब्रह्म प्राप्ति के मनुष्य को यत्न करना चाहिए। ये जीवन निरर्थक नहीं जाना चाहिए। ब्रह्म प्राप्ति में मानव जीवन सार्थक होना चाहिए। परीक्षित जैसा धर्मात्मा इस संसार में न हुआ हैं न होगा, क्योंकि इस पृथ्वी पर परीक्षित ही मात्र ऐसे हुए जिनको इस संसार में आने से पूर्व अपनी माता के गर्भ में ही ज्ञान प्राप्त हो गया था एवं उनकी मृत्यु कब होगी इसका पता चल गया। उनके अलावा संसार के किसी भी प्राणी को पता नहीं चल पाया कि उसकी मृत्यु किस दिन होगा। इन्होने लिया पौथी पूजन और आरती का लाभ –
गौशाला अध्यक्ष गजराजसिंह (गज्जु बना) ने बतायाकि कथा के चतुर्थ दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। चौथे दिन संत गौशरण महाराज की उपस्थिति रही। कथा के यजमान राजेश भाटी पंचेवा रहे। आरती का लाभ गौशाला संरक्षक के.के.सिंह कालूखेड़ा, संदीप सिंह राठौर पिपलियामंडी, विजय गुर्जर मंदसौर, श्याम गुर्जर, गुलाब सिंह गुर्जर रणायरा गुर्जर, महावीरदास बडायाला माताजी, धुलचंद पाटीदार मामटखेड़ा ने लिया। चतुर्थ दिवस कथा में विशेष अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जावरा राजेश शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हमीरसिंह राठौर जावरा, समाजसेवी निर्मलसिंह सोलंकी ऊपरवाड़ा, माखनसिंह राणावत अयाना, डॉ दिलीप शाकल्य जावरा, कान्ह सिंह चौहान जावरा, सुधीर कोचट्टा, नेपाल सिंह पंवार पेट्रोल पंप संचालक मामटखेड़ा, सत्येंद्र जोशी, नरदेव शर्मा, अमित मोदी, सुमित मोदी जावरा, राघवेंद्र पालीवाल, धीरज शर्मा, गोवर्धनदास, योगेश रतलाम, मनोज भट्ट, मोहित भट्ट ताल, नवेली गौशाला अध्यक्ष राजेश कियावत, कोषाध्यक्ष पुखराज भंडारी, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र माथुर, कामधेनु गौशाला ढोढर अध्यक्ष भंवरलाल माली एवं समिति सदस्य रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.