जावरा। कलयुग में जहाँ बेईमानी का बोलबाला है, वही आज भी कई ऐसे लोग भी है जो ईमानदारी को जिंदा रखे हुवे है। जी हा हम बात कर रहे है जावरा के बाबू चाचा की, जिन्होंने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुवे शहर के चूड़ी बाजार में सड़क पर मिले एक लेडिस पर्स को पुलिस की मदद से महिला को पुनः लौटाया।
शहर थाना प्रभारी जितेंद्रपाल सिंह जादोंन ने बताया कि शहर के चूड़ी।बाजार में एक महिला का पर्स गिर गया था। जो जावरा के बाबू चाचा को मिला। पर्स मिलने के बाद बाबू चाचा पर्स लेकर शहर थाने पर पहुँचे और पुलिस की मदद से पर्स उसकी मालिक महिला को लौटाते हुवे ईमानदारी का परिचय दिया।