असामाजिक तत्वों ने की जावरा की फिज़ा बिगाड़ने की कोशिश, जागनाथ महादेव मंदिर परिसर में फैंका गाय के बछड़े का सिर, हिन्दू संगठन ने किया जावरा बंद का आव्हा
जावरा। शहर के पुल बाजार स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल जागनाथ महादेव मंदिर के परिसर में किसी विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति ने गाय के बछडे का सिर काटकर फेंक 88। सुबह जब मंदिर पुजारी जागे तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तो उन्हीं मंदिर ट्रस्टियों के साथ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय भी मंदिर पहुँचे और मंदिर को धुलवाया। जैसे ही यह खबर बाजार में पहुँची तो हिन्दू संगठनो ने सुबह 9 बजे शंकर मंदिर पहुचने का आव्हान किया। जिसके बाद बाजार में भीड़ एकत्रित हुए और जावरा की दुकानों को बंद करने का आव्हान किया। वही प्रशासन को 24 घंटे का समय देकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की।
एसपी को देगे ज्ञापन :
चौपाटी चौराहे पर एकत्रित हुवे हिन्दू संगठन के लोगो ने मामले में सुबह 11.30 बजे रतलाम sp को ज्ञापन देने की बात की। हिन्दू संगठन ने लोगो ने स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन नही देने की बात कही। 24 घंटे में यदि आरोपी गिरफ्तार नही होते है तो अनिश्चित काल के लिए जावरा बंद किया जाकर, आगे की रणनीति तैयार करने को बात कही है।
मंदिर के सीसीटीवी मिले बंद :
सूत्रों की माने तो घटना सुबह 2 बजकर 42 मिनिट की बताई गई है। जिसमे मोटर साईकल से दो लोगो द्वारा सिर फेकने की बात सामने आई है। वही शंकर मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद होना बताए गए हैं। जिसके चलते घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और सुबह से ही आरोपियों की तलाश में लगी है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.