जावरा विधायक ने संभाली विधानसभा अध्यक्ष की आसंदी, किया विधानसभा का संचालन
जावरा। भोपाल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने अध्यक्ष की आसन्दी पर बैठकर संचालन किया। डॉ पांडेय ने प्रश्नकाल एवं अनुपूरक बजट के दौरान अध्यक्ष की आसन्दी पर बैठकर सफल संचालन किया। पूर्व के विधानसभा सत्रों में भी अध्यक्ष की आसन्दी पर बैठ कर जावरा विधानसभा क्षेत्र को गौरान्वित किया है।