जावरा l जावरा पब्लिक स्कूल के बच्चो व शिक्षकों ने लाल चौक कश्मीर पर तिरंगा लहराया-l प्राचार्य पीयूष मूणत के नेतृत्व में चल रहे ऐतिहासिक जावरा पब्लिक स्कूल के 10 दिवसीय कश्मीर भ्रमण श्रीनगर के लाल चौक पहुँचा। लाल चौक पर सभी बच्चो ने प्राचार्य पीयूष मूणत व शिक्षको के साथ हमारा राष्ट्रीय ध्वज लहराया। लाल चौक का इतिहास से बच्चो का परिचय भी करवाया गया। जावरा पब्लिक स्कूल के बच्चो को इस ऐतिहासिक क्षण ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।