– दोनो विद्यार्थियों के पक्ष के कई लोग पहुंचे, मामला मारपीट तक पहुंच जाता, पुलिस ने पहुंचकर मामले को संभाला
– आपसी समझाईश के बाद नहीं हुई रिपोर्ट दर्ज, हुआ समझोता
जावरा। शहर के पोलेटेक्निक महाविद्यालय गुरुवार को विद्यार्थियों के दो पक्षो के बीच भीडंत हो गई। मामले में दोनो पक्षों की और से बहुत से लोग एक दुसरे को मारने की नियत से जमा हो गए, लेकिन सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत करवा दिया। जिसके चलते एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी, मामला आपसी समझोते के बाद निपट गया। लेकिन पोलेटेक्निक कॉलेज का यह पहला मामला नहीं है, पूर्व में भी कई बार यह कॉलेज चर्चाओं में रहा है, यहां की व्यवस्थाऐं काफी लचर है, कारण है इस कॉलेज में लम्बे समय से जमे अधिकारी और कर्मचारी। कॉलेज प्रशासन की मिली भगत से पॉलेटेक्निक कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण हो गया है, जिसको लेकर विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय को विधानसभा में प्रश्न लगाना पड़ा।
कॉपी लेन देन की बात पर हो गया था विवाद –
सूत्रों के अनुसार कॉलेज में अध्ययनरत रतलाम तथा उपरवाड़ा के छात्रों के बीच कॉपी लेन देन को लेकर विवाद हो गया। रतलाम के छात्र ने उपरवाड़ा के छात्र को विवाद के चलते चांटा मार दिया। इस बात की सूचना जब गांव में पहुंचे तो वहां से करीब 50 लड़के कॉलेज पहुंच गए, वहीं रतलाम के विद्यार्थी के समर्थन में भी कुछ लड़के सामने आ गए, बात मारपीट तक पहुंचने ही वाली थी, मौके पर शहर पुलिस पहुंची और मामले को रफा दफा किया। रतलाम के जिस छात्र ने उपरवाड़ा के लड़के को चांटा मारा था, उसके द्वारा माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ और दोनो के बीच समझोता हो गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.