जावरा। चुनाव में कांग्रेस को भाजपा कभी हरा ही नहीं सकती। कांग्रेस ही कांग्रेस को पराजित करती है। इसके लिए मैं शपथ पत्र देने को तैयार हूं। कांग्रेस कमेटी में पुन: उन नेताओं को पद मिल जाते हैं, जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया। दावे के साथ कहता हूं कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी।
यह बात दतिया जिले की भांडेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने मंगलवार को सर्किट हाउस पर कही। वे मंदसौर की तरफ से आते हुए कुछ समय के लिए जावरा सर्किट हाउस पर रुके थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ ही सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। राज्य की मोहन सरकार को घेरते हुए बरैया ने कहा कि आए दिन कर्ज लेकर सरकार काम चला रही है। फंड की कमी के चलते शासकीय अधिकारियों के वाहनों के चक्के पेट्रोल, डीजल के अभाव में थमने की नोबत आ गई है। प्रदेश की मोहन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बरैया ने कहा कि भाजपा शासन में अन्य शासकीय विभागों के फंड का दुरुपयोग हो रहा है। लाडली बहनों को कहां से पैसा दे रही सरकार –
उन्होंने सवाल उठाया कि लाडली बहनों का पैसा सरकार कहाँ से दे रही है ? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के कुछ माह पूर्व दिए गए बयान कि कांग्रेस पिछले 20 सालों से राजनीतिक सूखा झेल रही है, के जवाब में भांडेर विधायक बरैया ने कहा कि जब हम खुद घिरने लगते हैं तो मुझे लगता है कि आदमी दाएं बाएं होने लगता है। इसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी के ज्यादा चुनाव नहीं देखते हुए महज तीन या चार चुनाव ही देखें है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस को भाजपा कभी शिकस्त नहीं दे सकती। कांग्रेस अपने ही लोगों से मात खाती है। गुटबाजी के प्रश्न पर बरैया ने खुलकर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कांग्रेस का अपना वोट बैंक है, जो चुनाव में पार्टी हित में मतदान करता है।इनकी रही उपस्थिति –
इस अवसर पर किसान नेता डीपी धाकड़, रिंगनोद सरपंच यूसुफ पठान, पिपलौदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप मंडलोई, पंच कंवरलाल सोलंकी, जीतू धतरावदा, कृष्णा धाकड़ आदि ने विधायक फूलसिंह बरैया का विश्राम गृह पर पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया। इससे पहले बरैया ने चौपाटी स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर ब्रिज के मुद्दे पर जन संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया। साथ ही समिति द्वारा एसडीएम को आपत्ति दी जाने के दौरान भी वे उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.