जावरा। श्री संयुक्त जैन महावीर जयंति उत्सव द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महावीर जन्मोत्सव का चार दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के तहत 21 अप्रैल को भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। यह निर्णय श्री संयुक्त जैन महावीर जयंती उत्सव समिति की श्री ओसवाल जैन पंचायती नोहरा पिपली बाजार में आयोजित समिति की बैठक में लिया गया।
समिति के महासचिव अभय कोठारी ने बताया कि 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चार दिवसीय आयोजनों के साथ भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव समग्र जैन श्री संघ, सभी जैन सोशल ग्रुप एवं सभी महिला मंडलों के द्वारा श्री संयुक्त जैन महावीर जयंती उत्सव समिति के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री ओसवाल जैन पंचायती नोहरा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नागिनचंद सकलेचा ने करते हुए पिछले वर्ष हुए आयोजनों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष कैलाश बारोट ने पिछले वर्ष के आयोजन का 1 लाख 85 हजार के आय-व्यय का ब्यौरा रखा जिसे स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष धर्मचंद चपडोद, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, संरक्षक मदनलाल धाड़ीवाल, विजय ओरा, पुखराज पटवा, सुभाष टुकडिय़ा, श्रीसंघ अध्यक्ष विजय आचलिया, अभय सुराणा, अनिल पावेचा, ललित भंडारी, चित्रा ओस्तवाल, प्रमिला धारीवाल, आभा ठोरा, रेखा सुराणा, मीनाक्षी पगारिया, शिखर धारीवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन महासचिव अभय कोठारी ने किया। आभार उपाध्यक्ष विजय ओरा ने माना।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति –
बैठक में शेखर नाहर, सुभाष डूंगरवाल, बसंतीलाल चपड़ोद, संदीप रांका, संजय तलेसरा, पदमा गंगवाल, पूजा गंगवाल , प्रियंका जैन, आभा काठेड, सुनीता रूनवाल, सपना सिसोदिया, आभा जैन, आस्था पगारिया, मीनाक्षी पगारिया, अतुल मेहता, वीरेन्द्र सेठिया, ऋषभ पटवा, मनीष धारीवाल, पंकज कांठेड़, रवि दुग्गड, कमल जैन यति, संजय मेहता, राजकुमार मारवाड़ी, पारस सकलेचा, राहुल भंडारी, करिश्मा भंडारी, सुप्रिया लुहाडिया, शशि तलेसरा, महिमा तातेड, दिया श्री श्रीमाल आदि उपस्थित थे।