जावरा। प्रिंट मीडिया, पुणे (महाराष्ट्र) द्वारा आयोजित राष्टीय पुरूस्कार वितरण समारोह में जावरा निवासी बालीवुड एक्टर शैलेन्द्र रैकवार को राष्ट्रीय कलाश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि शैलेन्द्र रैकवार बालीवुड एवं तेलगू मूवी के साथ ही करीब 50 से अधिक एलबम में काम कर चुके है एवं वर्तमान में कलर्स टीवी पर प्रसारित सीरियल शिव शक्ति टीवी सीरियल एवं सोनी टीवी पर प्रसारित श्रीमद् रामायण में अभिनय कर जावरा नगर एवं जिले का नाम रोशन कर रहे है। रैकवार को राष्ट्रीय कलाश्री पुरस्कार मिलने पर ईष्ट मित्रों एवं जावरा नगरवासियों के साथ ही मालवा फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर अजमत मिर्जा, प्रकाश बारोड, जी.एल.आर्य, वसीम खान केमरामेन, रफीक खान, शैलेष मारवाडी, डॉ. सुरूर केफ, रईस अली, फिरोज खान, मोहम्मद हुसैन, शाहरूख खान, शरीफ सलमान, वजाहत अली खान, शुभम जाधव, डॉ.एस.एल. खराडी, अजय सकलेचा पू.पार्षद, निजाम काजी पार्षद, मुस्तफा सैफ, मुबारिक हुसैन, सदाकत खान, इकराम मंसूरी, शब्बीर भाई बोहरा आदि ने बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी।