जावरा। शहर की सबसे पॉश कॉलोनी गांधी कॉलोनी के अंदर स्थित चौराहे पर बीते कुछ दिनों में करीब 10 से अधिक सड़क हादसे हो चुके है, जिसमें कई कॉलोनीवासी घायल हो चुके है, प्रशासन को कई बार हादसों के सीसीटीवी फुटेज भी कॉलोनीवासियों द्वारा भेजे गए, लेकिन इस और कोई भी जवाबदार ध्यान नहीं दे रहे थे, बुधवार को दोपहर में हुए हादसे का विडियों सोश्यल मीडिया पर वायरल होने तथा जावरा हेडलाइंस द्वारा समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान इस और आकर्षित करवाया, जिसके बाद गुरुवार को सुबह गांधी कॉलोनी में हादसे वाले चौराहे का मार्गो पर स्पीडब्रेकर बनने लगे। स्पीड ब्रेकर बनने के बाद वाहनों की गति पर ब्रेक लगेगा जिससे हादसों में कमी आएगी।