जावरा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जनसेवा समिति द्वारा सोमवारियों में दही हांड़ी का आयोजन किया। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण की आरती के पश्चात शहर में मटकी उतारने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। सोमवरियों में जनसेवा समिति की मटकी को नृसिंहपुरा सेवा समिति ने पिरामीड बनाकर उतारा। विजेता दल को नगद राशि का पुरुस्कार भेटकर संस्था पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के रविराज हेमावत,गौरव बाफना, एडवोकेट आशीष सैनी, अमन जैन, विशाल हेमावत, नागेश पोरवाल, रतन राज जैन, अमित जैन, जगदीश माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।