– मामला भुतेड़ा से जोयो तिराहे तक प्रस्तावित ब्रिज का
– बुधवार को जावरा पहुंचे कलेक्टर से मिले जन संघर्ष समिति सदस्य व प्रभावित
जावरा। उज्जैन से जावरा के बीच प्रस्तावित फोरलेन के अंतर्गत भुतेड़ा से जोयो होटल के सात किलोमीटर की सीमा में बनने वाले फ्लाई ओवर का विरोध कर रही जन संघर्ष समिति ने अब तीखे तेवर दिखाना प्रारंभ कर दिए हैं। प्रभावित लोगों और समिति सदस्यों ने बुधवार को जावरा एसडीएम कार्यालय में कलेक्टर राजेश बाथम को पत्र सौंपकर चेतावनी दी कि अपनी जमीन व मकान रोड़ में जाने से चिंतित भुतेड़ा निवासी मोहनलाल पाटीदार की अवसाद के कारण मृत्यु हो चुकी है और भुतेड़ा से जोयो तिराहे तक के सैंकड़ों परिवार प्रशासन द्वारा इस मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने से डरे-सहमे हुए है। रोजगार उजडऩे से बैचेन लोग घबराहट में अप्रिय कदम भी उठा सकते हैं। पत्र में कहा गया है कि अगर भुतेड़ा से जोयो होटल के बीच बनने वाले रोड़ को समतल नहीं बनाया गया तो हर दिन रोजी रोटी की जंग लडऩे वाले लोगों की हिम्मत टूट जाएगी और हताशा, निराशा में जनहानि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। यह भी उल्लेख किया है कि जन संघर्ष समिति पिछले करीबन डेढ़ माह से धरना देकर सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं को अपनी समस्या से अवगत करा चुकी है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक इस दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए। भुतेड़ा-जोयो तिराहे के बीच दुकानदारों ने अलग-अलग बैंकों से ऋण लेकर व्यवसाय की शुरुआत की। यदि इनको मुआवजा भी मिलता है तो उनका ऋण चुकता नहीं हो पाएगा और जमीन, दुकान से हाथ धो बैठेंगे सो अलग। कलेक्टर को दिए पत्र में समिति ने बताया कि प्रभावित लोगों की आपत्तियों के साथ ही शहर की ओर से सामुहिक आपत्ति के बावजूद प्रशासन द्वारा समाधानकारक पहल नहीं की गई। इससे क्षेत्र के व्यापारी व भूस्वामी तनाव में है। इस मौके पर सुनील पोखरना, मनोज मेहता, राजेश कोठारी, असलम मेव, दिनेश नायमा, जगदीश सोलंकी, सिकंदर मेव,मुकेश धाकड़, जीतू मालवी,जेडी बेरागी, कालु राम, फरीद हुसैन, आरडी धाकड़, दुर्गा लाल आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.