– ललित भंडारी ने अपने माता-पिता की स्मृति में आनंदी हनुमान पर रौपे 25 पौधे
जावरा। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप एक्टिव द्वारा आनंदी हनुमान शमशान घाट जावरा पर पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के लाभार्थी ललित कुमार पुष्पा भंडारी ने अपने माता-पिता स्वर्गीय श्रीमती श्रीकांताबाई धर्मपत्नी स्वर्गीय शांतिलाल भंडारी की पुण्य स्मृति में 25 पौधे लगवाए। इसी कड़ी में एक्टिव परिवार के जयेश नेहा चौरडिय़ा द्वारा अपने पूज्य पिता स्व. आनंदीलाल चोरडिया की पुण्य स्मृति में जावरा शहर के मंदिरों पर फूल माला डालने के लिए 35 फुल माला डस्टबिन मंदिरों को प्रदान की गई। इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव विशाल जैन औरा, अष्टप्नद रीजन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कोलन, आनंदी हनुमान शमशान घाट समिति कोषाध्यक्ष एवं एक्टिव ग्रुप पूर्व अध्यक्ष सुभाष टुकडिय़ा, ग्रुप अध्यक्ष पवन डांगी, सचिव अंकुर जैन, संजय खेमसरा, कोषाध्यक्ष दीपक चंडालिया, अजय औरा, शरद डूंगरवाल, अरविन्द जैन, ऋषभ छाजेड़, आशीष पटवारी, सुशील श्रीमाल, संजय झामर, अनिल चपडोद, संदीप जैन, अजय लोढ़ा, शैलेश मेहता, जितेश चतर, जितेंद्र जैन, संजय धारीवाल, हार्दिक जैन, विनीत संघवी, राजेश संघवी, एक्टिव परिवार के सदस्यो के साथ जावरा और जावरा के आसपास क्षेत्र में सांप पकडऩे में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देने वाले भाई बृजेश मिश्रा (बटालियन) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रुप द्वारा लाभार्थी का बहुमान किया गया। संचालन अंकुर जैन ने किया। आभार प्रदर्शन एक्टिव अध्यक्ष पवन डांगी ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.