– पिता और पूत्र को गंभीर हालत में किया रतलाम रैफर
– पुलिया पर बैठकर टेम्पो का कर रहे थे इंतजार
जावरा। शहर के बहादुरपुर चौराहे पर स्थित पुलिया पर टेम्पों का इंतजार कर रहे नामली के परिवारजनों पर मटर से भरी पिकअप अचानक से पलटी खा गई, जिससे पति, पत्नी और उनका बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए। पति और पूत्र को गंभीर हालत में रतलाम रैफर किया गया है, जबकि घायल महिला का उपचार जावरा में जारी हेैं, इधर हादसे के बाद से पिकअप चालक मौके से फरार हैं, पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया हैं।
नामली निवासी प्रभुलाल अपनी पत्नी संगीता और पूत्र अमरसिंह के साथ अपने भाई रामचन्द्र बोडाना के यहां आक्याबैनी जाने के लिए जावरा के दरगाह रोड़ स्थित बहादुरपुरा चौराहे पर स्थित पुलिस पर बैठकर टेम्पो का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच मंडी से मटर फली भरकर तेज गति से आ रही पिकअप क्रमांक आरजे 51 जीए 2970 अचानक से पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। पिकअप पलटी खाते समय सीधे पुलिय पर बैठे प्रभुलाल के परिवार पर ही गिर गई, जिससे पिकअप में भरी मटर के कट्टे भी नीचे गिर गए। वाहन पलटने से प्रभुलाल का पूत्र अमरसिंह दब गया, जिसे मौके पर मौजुद लोगों ने निकाला और तीनों घायलों को जावरा के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा। जहां से प्रभुलाल और अमरसिंह को गंभीर घायल होने पर रतलाम रैफर कर दिया गया। वहीं पत्नी संगीता का जावरा के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी हैं। इधर हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हैं। जिसकी तलाश जारी हैं। ईनाम पाने के लिए करते हैं जल्दबाजी –
उल्लेखनीय है कि जावरा के साथ रतलाम व अन्य मंडियों से फल व सब्जी लेकर कई वाहन निकलते हैं, जो कि राजस्थान के साथ अन्य मंडियों में पहुंचते हैं, माल भरकर अपने नियत स्थान पर तय समय से पहले पहुंचने पर वाहन चालकों को ईनाम दिया जाता हैं, इसी ईनाम के लालच में वाहन चालक भरे हुए वाहनों को तेज गति और लापरवाही से चलाते हैं, जिसके चलते कई बार दुघर्टनाग्रस्त हो जाते हैं। बुधवार को जावरा के बहादुरपुर चौराहे पर भी जो हादसा हुआ हैं, वह भी संभवत: इसी ईनाम के लालच के चलते ही हुआ होगा।