जावरा। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टैकरी पर जनवरी माह के अंतिम दिन व फरवरी माह के पहले दिन हुसैन टैकरी शरीफ पर लगे सभी दानपात्रों को खोला गया। हुसैन टैकरी प्रबंध समिति द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दानपात्रों से निकली राशि की गिनती की। प्रबंध समिति अध्यक्ष रउफ मोहमद कुरेशी ने बताया कि 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को टेकरी शरीफ के दानपात्रों को खोल कर गिनती की गई। दानपात्रों में से 7 लाख 61 हजार 167 रुपए नगदी के साथ ही 146 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। गिनती के समय पटवारी प्रवीण जैन मौजूद रहे। सचिव बाले खान और कोषाध्यक्ष मोहम्मद रफीक शाह ने बताया कि उक्त राशि का उपयोग टेकरी शरीफ में आने वाले जायरिनों की उत्तम व्यवस्था व टेकरी के विकास कार्यो में किया जाएगा। गिनती के समय प्रबंध समिति सदस्य सैय्यद नासिर अली और स्टाफ क र्मचारी उपस्थित थे।