– पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज, बाईक चोर दलोदा की और जाते दिखाई दिया
– सीएसपी बोले जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा बदमाश
जावरा। इन दिनों लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी है, ऐसे में स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस भी कानुन व्यवस्था बनाने में लगी है, इधर पुलिस की व्यस्तता की फायदा बदमाश उठा रहे है और दिन दहाड़े चोरी को अंजाम दे रहे है। हालही में पुलिस ने मंदसौर पिपलिया मंडी क्षैत्र से बाईक चोर गिरोह को पकडक़र उनके कब्जे से करीब 4 अलग अलग मोटर साईकल जब्त की थी, इस मामले का अभी पुरा खुलासा हुआ भी नहीं था और बाईक चोरो ने मंगलवार को सिविल लाईन स्थित एक निजी होटल के बाहर से एक बाईक चुराकर पुलिस को खुली चुनौति दे डाली और बाइक चुराकर फरार हो गया l
चोर भी शातीर था, उसने पहले होटल के अंदर चल रहे एक निजी कार्यक्रम में पहुंचकर पहले मुंह मीठा किया, पानी पिया और फिर आराम से बाहर निकलकर बाहर रखी मोटर साईकलों को चुराने की नियत से खंगालने लगा। चोर ने करीब मोटर साईकले खंगाली और एक मोटर साईकल क्रमांक एमपी 43 डीआर 7204 (होंडा शाईन) को चोरी कर ले गया। बदमाश ने हैंडल लगी बार्ईक का लॉक आसानी से खोला ओर बाईक लेकर आंटिया चौराहे तरफ रवाना हुआ। जवाहर पथ निवासी पराग पिता विनय धारीवाल ने शहर थाने में बाईक चोरी की सूचना दी। शहर पुलिस ने तुरंत ही चीता फोर्र्स को सक्रिय किया ओर सीसी कैमरे खंगाले तो एक युवक फोरलेन होते हुए दलौदा की ओर जाते हुए दिखार्ई दिया। सीएसपी दुर्गेश आर्र्मो ने बताया कि पुलिस बाईक चोर की तलाश में जुटी हुई है, शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।