– 24 मार्च को होगा हुसैन टैकरी पर होली चैहल्लुम, जुटेंगे हजारों जायरीन
– सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने निरीक्षण कर बताई कमियां, जताई नाराज़गी
जावरा। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टैकरी शरीफ पर चैहल्लुम के बाद अब होली चैहल्लुम पर हजारों की संख्या में जायरीन जुटेंगे, होली दहन की रात में कुदरती रोशनी देखकर अपनी बिमारी से निजात पाएंगे। होली चैहल्लुम को लेकर पूर्व में एसडीएम राधा महंत और सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने हुसैन टैकरी प्रबंध समिति पदाधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर समय पर काम पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। लेकिन हुसैन टैकरी प्रबंध समिति समय पर इस बार काम पुरा नहीं कर पा रही हैं।
निरीक्षण के दौरान मिली कमियां, तो जताई नाराजगी –
समय पर काम पुरा करने के निर्देश देने के बाद सीएसपी दुर्गेश आर्मो हुसैन टैकरी पर ओचक निरीक्षण करने पहुंचे तो व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं मिलने और तैयारियां भी अपूर्ण मिलने पर नाराजगी जताई और प्रबंध समिति को 21 मार्च तक हर हाल में काम पुरा करने का अल्टीमेटम दे दिया। लेकिन वर्तमान में हुसैन टैकरी पर व्यवस्था प्रबंध समिति पुरा नहीं कर पाया है। सीएसपी आर्मो ने बताया कि यदि समय पर हुसैन टैकरी प्रशासन ने काम पुरा नहीं किया और होली चैहल्लुम में आने वाले जायरीनों को किसी प्रकार की परेशानी उठानी पड़ी तो इसकी जिम्मेदारी पुरी तरह से हुसैन टैकरी प्रबंधन समिति की रहेगी। 21 मार्च तक यदि काम पुरा नहीं हुआ तो प्रबंध समिति पर लिखित कार्रवाई की जाएगी।