– दोपहर में सुखड़ी के साथ चढ़ाया 56 भोग का थाल, 12:39 के शुभ मुर्हूत में विधि कारक मनीष जैन ने हवन पूजन करवाई
जावरा। पीपली बाजार जैन मंदिर स्थित अधिष्ठïायक देव श्री मणि ाद्र स्वामी मंदि र जिर्णोद्घार की 15 वी वर्षगांठ रविवाार को धुमधाम से मना गई। इसके तहत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। दोपहर में 56 पकवानों का थाल एवं सुखडी चढाई गई। वहीं शुभ मुहूर्त में दोहर 12:39 पर हवन-पुजन विधिकारक मनीष जैन ने संपा क रवाई। शाम 4.30 बजे अधिष्ठïय देव की महाआरती भक्तो द्वारा की गई। वर्षगांठ के तहत जैन मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं फुलमालाओं से सजाया गया था। इस दौरान तखतगढ राजस्थान के कलाकारों द्वारा श्री मणिभद्र स्वामी महाराज की आकर्षक अंगरचना की गई। संगीतमय प्रभु भक्ति प्रसिद्ध गायक चिराग चौपड़ा यूजिकल ग्रुप द्वारा की गई।
वर्षगांठ आयोजन में ये रहे लाभार्थी –
अधिष्ठायक देव श्री मणिभद्रजी महाराज मंदिर में ध्वज का लाभ अजीत कुमार, राजेश कुमार चत्तर परिवार ने लिया। श्री मणिभद्रजी की सुखड़ी के थाल चढाने की बोली का लाभ विजय कुमार दसेडा परिवार, विभिन्न व्यंजनों का थाल चढाने के लाभार्थी त्रिस्तुतिक संघ क े अशोक कुमार, विजय कुमार आंचलिया, मणिभद्रजी की आरती का लाभ दिलीप कुमार, रवि चत्तर परिवार ने लिया। श्री आदिनाथ के अखण्ड ज्योत का लाभ सागरमल, मोतीलाल दसेड़ा परिवार एवं श्री सुपाश्र्वनाथ के अखण्ड ज्योत का लाभ राजेश कुमार, मंगलेश कुमार मेहता परिवार ने लिया। श्री मणिभद्र महाराजजी की अखण्ड स्त्रोत का लाभ इंद्ररमल, सुमित क ुमार दसेड़ा (साफावाला) परिवार ने लिया। 56 व्यंजनों का थाल चढाने का लाभ श्रीसंघद्वय अध्यक्ष विजय आंचलिया और अशोक लुक्कड़ ने लिया। वहीं मनीष जैन रियावन ने हवन प्रक्रिया संपन्न करवाई। इस दौरान पूना से श्री मणिभद्र भक्त बाबुलाल राठौर, मोहनलाल मेहता रिंगनोद से आए थे। कार्यक्रम में संकल जैन समाजजनों ने बडी़ संख्या में भाग लिया। सूर्यास्त से पूर्व सभी के लिए प्रसादी का आयोजन रखा गया।