जावरा। हमारी पुरातन संस्कृति में वर्तमान परिदृश्य पूर्ण रूप से नए स्वरूप में आ गई हैं, वर्तमान समय नए परिवर्तन के साथ चल रहा है उस परिवर्तन में हमें समय का अवलोकन करते हुए लगातार आगे बढऩा होगा एक विवाह ऐसा भी जिसका आयोजन जैन सोशल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार द्वारा किया गय। जिसका स्वरूप वर्तमान में महंगी शादियों के दौर में हम किस प्रकार कम व्यय में एक आदर्श एवं अच्छा विवाह संपन्न कर सके इसकी परिकल्पना को संजोग कर जो आयोजन एक दिवसीय स्वरूप में किया गया जिसमें संगीतमय मेहंदी, संगीतमय हल्दी, मामेरा, डीजे नाइट, वरमाला, एवं सात वचन के साथ सात फेरों का शानदार आयोजन हमारे समाज के लिए अनुकरणीय कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एक संदेश दिया गया की विवाह कार्यक्रम एक दिन में भी हो सकता हैं जिससे दोनों परिवारों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ भी नहीं पड़े, इस संदेश को देने का प्रयास जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार ने दिया हैं जो पूर्ण रूप से एक अनुकरणीय पहल जिसे हर परिवार अपनाकर अपने अपने परिवार के लिए कर सकता हैं।
उक्त विचार जैन सोश्यल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन के उपाध्यक्ष संदीप रांका द्वारा व्यक्त किए गए। उक्त कार्यक्रम की परिकल्पना के मुख्य सूत्रधार ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अनिल धारीवाल एवं अध्यक्ष आलोक बरेया रहें, उक्त जानकारी देते हुए ग्रुप के सचिव अर्पल कोचट्टा एवं प्रचार सचिव मनीष धारीवाल ने बताया कि सर्वप्रथम ग्रुप द्वारा हल्दी रस्म का आयोजन किया गया। जिसमें वर वधु श्वेता संदीप श्रीमाल थे। उसके बाद हल्दी के वर वधु पदमा पंकज जैन थे। मामेरा में वर वधु रिद्धि अर्पित चोपड़ा, वरमाला में वर वधु रानी राहुल बरैया, सात वचन सात फेरो में वरवधु रिना राजेश हिंगड़, मामाजी मामी ज्योति राहुल छाजेड ने अपनी सुंदर प्रस्तुति के साथ समाज को संदेश देने का प्रयास किया गया। इस आयोजन के दोरान एक कपल गेम का आयोजन कराया गया। जिसमे विजेता डॉ. ऋषि मेहता, राजीव लुक्कड राजा रानी के रुप में विजय रहें। कार्यक्रम का संचालन सिंगर सफल संचालक प्रियंका निलेश सुराणा रहे। अध्यक्ष आलोक बरैया द्वारा सुंदर शब्दों स्वागत किया गया, उक्त आयोजन में संस्थापक अध्यक्ष अनिल धारीवाल, अध्यक्ष आलोक बरैया,पंकज कांठेड, आशीष पोखरना, पियूष कांठेड, दीपक मेहता, राजीव लुक्कड़, आशीष चत्तर, संदीप दसेड़ा, राहुल मेहता, राजेश पोखरना, अजय पटवा, मनीष मेहता, मनीष पोखरना, तरुण टुकडिय़ा, निलेश मेहता, पराग धारीवाल, अभय कांठेड, आशीष जैन, पराग कोचट्टा, अंकित कोचट्टा,राहुल ओस्तवाल,अमित पोखरना, संजय पटवा, अंकुर जैन, मनीष पोखरना, पुखराज संचेती, पारस श्रीमाल, अरुण धारीवाल, पुखराज सुराणा, नितिन भंडारी, मुकेश खेमेसरा, लवेश लुक्कड़, रितेश चौहान, अविनाश नाहर, चिंतन टुकडिय़ा, सुनील खेमेसरा, यश मेहता, अभय छजलानी, राजीव लुहाडिय़ा, अश्विन गंगवाल, विशाल बरैया, सुमीत बरडिया, विपिन चोरडिया, अल्पेश कावडिय़ा, विजय पटवा, संजय भटेवरा उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.